Premanand Maharaj

क्या शिव मंत्र वाले कपड़े पहनने चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने दिया इसका उत्तर

AT SVG latest 1

21 June 2025

aajtak.in

side view women shopping together 23 2149461701ITG 1744788126541

जब भी हम किसी तीर्थ स्थल पर जाते हैं तो अक्सर वहां से हम भगवान के सिद्धमंत्रों और भगवान के नाम के कपड़े खरीद लेते हैं.

mantraITG 1750493411251

जिसके बाद हम वहीं भगवान नाम के वस्त्र गृहस्थ जीवन और किसी भी अन्य कार्य में धारण कर लेते हैं और ज्यादातर लोग शिव मंत्र वाले कुर्ता पहनते हैं

premanand ji jiITG 1748244530845

इसी से जुड़े प्रश्न का उत्तर प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में भी दिया  और बताया है कि क्या लोगों को शिवमंत्र या किसी भगवान के मंत्र वाले वस्त्र धारण करने चाहिए.

Premanand Maharaj

प्रेमानंद महाराज ने उत्तर देते हुए कहा कि, 'भगवान के मंत्र वाले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. आजकल के कलयुगी लोगों ने इसका चलन बना लिया है जो कि एकदम निषेध है.'

premanand maharaj on yog

'इन वस्त्रों पर जो मंत्र लिखा होता है वो वैदिक मंत्र होता है. ये मंत्र आपके दिल में लिखा होना चाहिए, कपड़ों पर नहीं.'

premanand 19ITG 1742376907331ITG 1744622945542

आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'ये सभी गुरु मंत्र होते हैं और इनका उच्चारण भी गुरु के द्वारा ही करना चाहिए.'

premanandITG 1747713834347

'साथ ही इन मंत्रों का भजन-कीर्तन भी नहीं करना चाहिए क्योंकि ये सभी बहुत ही खास और विशेष मंत्र होते हैं.'

vrindavan Premananda MaharajITG 1749973574908

अंत में प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'इन मंत्रों का भजन-कीर्तन करके कुछ मंगल नहीं हो सकता है बल्कि ऐसा करने से सबकुछ अमंगल ही होगा.'

premanand jiITG 1748244534105

'उन सभी मंत्रों में आते हैं- ऊं नम: शिवाय, गायत्री मंत्र, वासुदेव मंत्र और शिव मंत्र आदि.'