Sharvari Wagh

सिरका पीकर अपने दिन की शुरुआत करती हैं शरवरी वाघ, ये चीजें खाकर रहती हैं फिट

AT SVG latest 1

17 June 2025

By: Aajtak.in

sharvari wagh

'मुंज्या', 'वेदा' और 'महाराज' जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाली एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है.  

Credit: Instagram/@sharvari

Sharvari

शरवरी 28 साल की हो चुकी हैं. शरवरी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी ब्यूटी और फिटनेस के लिए भी मशहूर हैं. उनके फैंस के मन में ये सवाल जरूर उठेगा कि आखिर वह फिट बॉडी मेंटेन रखने के लिए क्या करती हैं?

Credit: Instagram/@sharvari

sharvari wagh

जहां बहुत से लोग मुश्किल और महंगी डाइट को लेते हैं, वहीं शरवरी सिंपल डाइट और चीजें फॉलो करके अपने आपको फिट रखती हैं.  

Credit: Instagram/@sharvari

sharvari wagh

क्या आप जानना चाहते हैं कि वो हर दिन क्या खाती हैं? चलिए जानते हैं उनकी आसान और हेल्दी डाइट के बारे में, जिससे वो बिना भूखे रहे हमेशा एनर्जेटिक, स्लिम और ग्लोइंग नजर आती हैं.

Credit: Instagram/@sharvari

sharvari wagh

शरवरी अपने दिन की शुरुआत एप्पल साइडर विनेगर से करती हैं. वह हर सुबह गर्म पानी के साथ एप्पल साइडर विनेगर पीती हैं. यह उनके डाइजेशन को दुरुस्त करता है, मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है और पेट को साफ भी करता है.

हेल्दी ड्रिंक

Credit: Instagram/@sharvari

sharvari wagh

वह सुबह की मील यानी ब्रेकफास्ट में साउथ इंडियन डिशेज खाना पसंद करती हैं. शरवरी को हेल्दी और ट्रैडिशनल साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट पसंद है. वह इडली और उपमा खाती हैं. इसके साथ ही वह पोहा और सब्जियों से भरे व्यंजन खाती हैं. ये हल्के, पौष्टिक और पचने में आसान होते हैं.

ब्रेकफास्ट

Credit: Instagram/@sharvari

शरवरी जंक फूड और बाहर के खाने की तुलना में घर का बना खाना पसंद करती हैं. उनके खाने में सब्जियां, अनाज और प्रोटीन से भरपूर फूड्स शामिल हैं. उनके खाने में तेल और मसालें कम होते हैं.

घर का बना खाना जरूरी

Credit: Instagram/@sharvari

शरवरी, फिटनेस के लिए स्ट्रिक्ट डाइटिंग या खुद को भूखा रखने में विश्वास नहीं करती हैं. वह अपने शरीर को मजबूत और हेल्दी रखने के लिए भरपेट खाना खाती हैं.

क्रैश डाइट से बचती हैं

Credit: Instagram/@sharvari

शरवरी फिट रहने के लिए वह पूरे दिन हाइड्रेटेड रहने की कोशिश करती हैं और भरपूर पानी पीती हैं. पानी पीने से उनकी स्किन में चमक आती है और उनका एनर्जी लेवल मेंटेन रहता है.

खूब पानी पीती हैं

Credit: Instagram/@sharvari