Jaivilas Palace 6

सिंधिया का 400 कमरों वाला आलीशान Jai Vilas Palace देखना है? इतना है किराया

16 Aug 2024

Credit: Gwalior Palace/Insta

image
Jaivilas Palace 3

सिंधिया राजघराने से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल का नाम जयविलास पैलेस है.  

Credit: Gwalior Palace/Insta

2019070624

ग्वालियर में स्थित जयविलास पैलेस को महाराजा जयाजी राव सिंधिया ने सन 1874 में बनवाया था. 

Credit: Gwalior Palace/Insta

Jaivilas Palace 2

लेफ्टिनेंट कर्नल सर माइकल फिलोज ने इसे डॉरिक, टस्कन, कोरिनथियन और पालाडियन स्टाइल में बनाया था. 

Credit: Gwalior Palace/Insta

400 कमरों वाला आलीशान जयविलास पैलेस 12,40,771 वर्गफुट में फैला हुआ है. 

Credit: Gwalior Palace/Insta

मौजूदा समय में जयविलास महल की कीमत करीब 4000 करोड़ रुपए बताई जाती है. 

Credit: Gwalior Palace/Insta

पैलेस के कुछ हिस्से को म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया है, जिसे आम लोग देख सकते हैं.

Credit: Gwalior Palace/Insta

ग्वालियर स्थित जयविलास पैलेस में घूमने के लिए 60 रुपये प्रति व्यक्ति किराया है. 

Credit: Gwalior Palace/Insta

सुबह 11 बजे लेकर दोपहर 3 बजे तक टूरिस्ट जयविलास पैलेस की सैर कर सकते हैं,.

Credit: Gwalior Palace/Insta

महल के अंदर ग्वालियर के इतिहास, सिंधिया राजघराने और मुगल कालीन समय से जुड़ी चीजें मौजूद हैं, जिन्हें देख आप हैरान रह जाएंगे. 

Credit: Gwalior Palace/Insta