Adani Stocks 1ITG 1750751631742

गौतम अडानी ने ऐसा क्‍या कहा, जिससे उनकी कंपनियों के शेयर में आई शानदार तेजी

AT SVG latest 1

24 JUN 2025

Himanshu Dwivedi

NHPC share 2ITG 1750746150058

अडानी ग्रुप के शेयरों में आज सुबह से ही शानदार तेजी देखी जा रही है, जो गौतम अडानी के बयान के बाद आया है. 

NHPC share 6ITG 1750746145166

गौतम अडानी ने आज समूह की वार्षिक आम बैठक (AGM) 2025 के भाषण में अगले 5 साल के लिए 15 से 20 अरब डॉलर के सालाना कैपिटल एक्‍सपेंडेचर का अनुमान लगाया है. 

NHPC share 5ITG 1750746146737

ग्रुप की प्रमुख कंपनी Adani Enterprises लिमिटेड 2.61 प्रतिशत बढ़कर 2,535.85 रुपये पर पहुंच गई, जबकि अडानी पावर के शेयर 1.69 फीसदी बढ़कर 547.15 रुपये पर थे.

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Port) 3.81 प्रतिशत बढ़कर 1,405.80 रुपये पर पहुंच गया. ईरान-इजराइल युद्ध विराम की घोषणा के बीच इस शेयर में भी तेजी है. 

Adani Green के शेयर 3.69 फीसदी चढ़कर 995.80 रुपये पर पहुंच गया. अडानी एनर्जी सॉल्‍यूशंस 2.21 फीसदी बढ़कर 856.15 रुपये पर पहुंच गया. 

अडानी टोटल के शेयर में 1.50 प्रतिशत की तेजी आई और यह 639.10 रुपये पर पहुंच गया. अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड, ACC लिमिटेड, सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एनडीटीवी 4 प्रतिशत तक चढ़ गए.  

गौतम अडानी ने अपने बयान में कहा कि लगातार जांच के बावजूद अडानी समूह कभी पीछे नहीं हटा. अडानी समूह ने साबित कर दिया कि सच्चा नेतृत्व धूप में नहीं, बल्कि संकट की आग में बनता है. 

अडानी ने कहा, 'पिछले साल हमें अडानी ग्रीन एनर्जी से संबंधित अमेरिकी न्याय विभाग और एसईसी से आरोपों का सामना करना पड़ा.'

अडानी ने कहा कि तथ्य यह है कि अडानी समूह के किसी भी व्यक्ति पर एफसीपीए का उल्लंघन करने या न्याय में बाधा डालने की साजिश रचने का आरोप नहीं लगाया गया है.

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)