gardening 1

इस मॉनसून अपने गमलों में कौन से पौधे लगाना सही?

29 May 2025

By: KisanTak.in

Kisan Tak
balcony gardening 8

मॉनसून में पौधों के साथ आपको न ज्यादा देखभाल करनी पड़ेगी, न ही ज्यादा खर्च. सही गमला, अच्छी मिट्टी और थोड़ी सी मेहनत से मानसून में आपका बगीचा चमक उठेगा

Credit: pinterest

चमक उठेगा बगीचा

tulsi 5

तुलसी का पौधा बारिश में तेजी से बढ़ता है. ये औषधीय गुणों से भरपूर होती है और घर की हवा भी शुद्ध करती है

Credit: pinterest

तुलसी 

Aparajita plant pics

मानसून में अपराजिता की बेल तेजी से फैलती है और खिलने के बाद इसके नीले फूल बेहद खूबसूरत लगते हैं

Credit: pinterest

अपराजिता

अच्छी बात ये है कि गेंदा कीटों को दूर रखता है और कम देखभाल में पनपता है. इसे मानसून में लगाया तो खूब खिलता है

Credit: pinterest

गेंदे का फूल

मॉनसून में पुदीना बहुत तेजी से उगता है. साथ ही पुदीना खाने में काम आता है और इसकी खुशबू भी ताजगी देती है

Credit: pinterest

पुदीना 

मॉनसून में अमरूद को छोटे गमलों में भी उगाया जा सकता है. मानसून इसकी ग्रोथ के लिए बढ़िया समय है

अमरूद 

सबसे काम के पौधें में से एक एलोवेरा है. ये कम पानी में भी जिंदा रहता है और मानसून में नमी इसकी ग्रोथ को सपोर्ट करती है

Credit: pinterest

एलोवेरा

मानसून में मनी प्लांट की बेल तेजी से बढ़ती है. ये घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लगाया जा सकता है

Credit: pinterest

मनी प्लांट 

बारिश के मौसम में ये पौधा लगाया तो खुशबूदार होने के साथ ही और मच्छरों को भी दूर रखता है. साथ ही मानसून में तेजी से उगता भी है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

लेमन ग्रास

End Plate New (1)

End Plate New (1)