g3b13f87b9 1745822508

जहां गिरता है परमाणु बम, कई 100 किलोमीटर हो जाता है तबाह? ऐसा होता है मंजर

AT SVG latest 1

28 April 2025

gfd0ef3f4f 1745822682

दुनिया के कुछ ही देशों के पास परमाणु बम हैं, इन देशों की लिस्ट में भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं.

Representational Image: Pixabay

g0c279dc20 1745822546

अगर एक परमाणु बम फटता है तो कितना इलाका तबाह हो सकता है और तबाही कितनी बड़ी हो सकती है. आइए आपको बताते हैं.

Representational Image: Pixabay

oppenheimerITG 1745822990934

हाल ही में ओपेनहाइमर नाम की फिल्म रिलीज़ हुई है, जो रॉबर्ट ओपेनहाइमर की ज़िंदगी और परमाणु बम के पहले परीक्षण पर आधारित है.

oppenheimerITG 1745822990934

इस फिल्म में 1945 में हुई ट्रिनिटी परीक्षण की घटना को दिखाया गया है.

g79f6c0238 1745822508

Air Force  Nuclear Weapon Center के अनुसार, यह घटना न्यू मैक्सिको के रेगिस्तान में हुई थी, जहां परमाणु बम का पहला परीक्षण किया गया था. परीक्षण का समय सुबह 5:30 बजे था.

Representational Image: Pixabay

ge779aa371 1745822547

धमाका इतना तेज था कि परमाणु बम को संभालने वाला टावर गिर गया, चारों ओर सूरज जैसी तेज चमक फैल गई और काला धुआं हर जगह छा गया. धमाके का असर करीब 160 किलोमीटर तक फैला था.

Representational Image: Pixabay

g0c279dc20 1745822546

ट्रिनिटी साइट अब व्हाइट सैंड्स मिसाइल रेंज का हिस्सा है और रक्षा विभाग के पास है.

Representational Image: Pixabay

g64a1a7c85 1745822509

यह परीक्षण सफलता से हुआ और इससे अमेरिका को परमाणु बम के इस्तेमाल की ताकत मिली, जो बाद में हिरोशिमा पर गिराया गया.

Representational Image: Pixabay

AFP 000 APW2001103119783ITG 1745823282214

6 अगस्त 1945 को सुबह के करीब आठ बजे हिरोशिमा पर परमाणु बम का जोरदार हमला हुआ. यह बम 15KT यानी कि TNT का हजार टन.

Credit: AFP

000 ARP1907999ITG 1745823279672

ये हमला इतना जबरदस्त था कि कुछ ही पल में 80 हजार से ज्यादा लोगों की दुखद मौत हो गई.

Credit: AFP

बम धमाकों में इतनी गर्मी थी कि लोग सीधे जल गए. एक मिनट के भीतर हिरोशिमा शहर का 80 फीसदी हिस्सा राख हो गया.

Credit: AFP

इसके बाद हजारों लोग परमाणु विकिरण से जुड़ी बीमारियों के चलते मारे गए. इसके बाद एक और परमाणु हमला जापान के नागासाकी शहर पर भी किया गया,  वहां भी परमाणु बम ने तबाही मचा दी थी.

Credit: AFP

एक अध्ययन से पता चला कि बम गिरने की जगह के 29 किलोमीटर क्षेत्र में काली बारिश हुई. जिससे मौतें बढ़ीं और इस काली बारिश ने अपने संपर्क में आने वाली सभी चीजों को भी दूषित कर दिया.

Credit: AFP