ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम में फंसी बुजुर्ग महिला, गंवा दी जिंदगी भर की कमाई, लगा 2.8 करोड़ का चूना

27 Mar 2024

Cyber Fraud का नया केस सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई. इस स्कैम में महिला ने अपनी पूरी जिंदगी की मेहनत की कमाई गंवा दी. इसमें महिला को 2.8 करोड़ रुपये का चूना लगा. 

Cyber Fraud का नया केस 

महिला को स्कैमर्स ने ऐसे जाल में फंसाया कि उसे प्रोफिट के रूप में 19 करोड़ रुपये मोबाइल ऐप पर दिखाई देने लगे. यह ऐप स्कैमर्स के कहने पर इंस्टॉल किया था. 

19 करोड़ का लालच 

दरअसल, पुणे में रहने वाली 70 साल की महिला बड़े साइबर स्कैम का शिकार हो गई. इसमें महिला के बैंक अकाउंट से बड़ी चालाकी से 2.8 करोड़ रुपये उड़ा लिए.

क्या है पूरा मामला? 

पुणे की रहने वाली महिला रिटायर हो चुकी हैं. एक दिन उन्हें इंटरनेट पर एक विज्ञापन नजर आया. जब उसने उस पर क्लिक किया, तो उसका संपर्क एक मेलिसा नाम की महिला से हुआ. 

इंटरनेट पर दिखा विज्ञापन 

मेलिसा ने उसे अलग-अलग WhatsApp ग्रुप से कनेक्ट होने को कहा, जहां ऑनलाइन ट्रेडिंग की टिप्स दी जाती है. 

WhatsApp ग्रुप  में जोड़ा 

इसके बाद महिला को एक ट्रेडिंग ऐप इंस्टॉल करने को कहा. साथ ही विक्टिम महिला से उसकी पर्सनल डिटेल्स भी मांगी. 

विक्टिम से मांगी पर्सनल डिटेल्स 

इसके बाद विक्टिम महिला के पास बल्क में  ट्रेडिंग टिप्स वाले मैसेज आने लगे, यह अलग-अलग ट्रेडिंग से जुड़े थे. इसके बाद बुजुर्ग महिला को एक बैंक अकाउंट में रुपये भेजने को कहा जाता था.

आने लगे टिप्स वाले मैसेज 

बुजुर्ग महिला को स्कैमर्स ने एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा था, जहां इनवेस्ट के बदले आने वाला प्रोफिट नजर आया था. यह हमेशा 5-6 गुना ज्यादा नजर आता था. 

इनवेस्टमेंट के बदले प्रोफिट

विक्टिम इस स्कैम में  40 दिन तक स्कैम में रुपये ट्रांसफर करता रहा. महिला ने करीब 16 ट्रांजैक्शन में रुपये ट्रांसफर किए.

करीब 40 दिन चला स्कैम 

विक्टिम ने बताया कि उसने करीब 2.8 करोड़ रुपये इनवेस्टमें के नाम पर ट्रांसफर कर दिए थे. इसके बाद उसे स्कैमर्स द्वारा इंस्टॉल कराए गए मोबाइल ऐप में 19.13 करोड़ रुपये का प्रोफिट रिफ्लेक्ट हुआ. 

2.8 करोड़ किए इनवेस्ट 

इसके बाद जब उसने प्रोफिट को निकालने की कोशिश की, तो वह उन रुपयों को निकाल नहीं पाया और स्कैमर्स ने उससे रुपये की डिमांड की. इसके बाद उसे समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई हैं. 

साइबर फ्रॉड का हुआ खुलासा