आगरा में स्थित इस इमारत को देख हैरान रह गए थे शाहजहां

22 April 2024

आगरा का नाम आते ही ताजमहल, किला और सीकरी याद आ जाता है.

Credit:यूपी तक

मगर क्या आप जानते हैं कि आगरा में स्थित चीनी का रोजा भी अपनी शानदार नक्काशी और वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है.

Credit:यूपी तक

यह मुगल सम्राट शाहजहां के मंत्री अल्लामा अफजल खान शकरुल्लाह शिराजी की कब्र है.

Credit:यूपी तक

इसे बनाने में चीनी मिट्टी का इस्तेमाल किया गया था, इसलिए इसे चीनी का रोजा कहते हैं.

Credit:यूपी तक

​यह इतना खूबसूरत था कि शाजहां इसे देखकर हैरान रह गए थे.

Credit:यूपी तक

इस इमारत को खास तरह से तैयार किया गया था और यह अपनी चमक के लिए फेमस था.

Credit:यूपी तक

कारीगरी से बनी यह भारत की एकलौती इमारत है.हालांकि, आज यह बदहाल पड़ा है.

Credit:यूपी तक