इंटरनेट सनसनी बनीं ये सेलिब्रिटी लुक वाली पोलिंग ऑफिसर, Pics पर फिदा हुए यूजर्स

रीना द्विवेदी के बाद अब सुशीला

साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक 'पीली साड़ी' वाली महिला पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी  की फोटो वायरल हुई थी. ठीक उसी तरह अब 2024 के आम चुनाव में भी महिला पोलिंग अफसरों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

चर्चा सुशीला कनेश की 

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने गुरुवार को चुनावी सामग्री ले जाती हुई एक महिला अधिकारी की फोटो शेयर की. लुक्स के चलते उनकी फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई. 

पता चला कि काला चश्मा में दिखी महिला का नाम सुशीला कनेश है. वह राज्य सरकार की सहायक ग्रेड-3 अधिकारी हैं और छिंदवाड़ा जिले में आपूर्ति शाखा में पदस्थ हैं.   

यूपी के सहारनपुर में भी एक महिला की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगी है. इनका नाम ईशा अरोड़ा है. ईशा की सहारनपुर लोकसभा चुनाव में गंगोह विधानसभा क्षेत्र के महंगी गांव में ड्यूटी लगाई गई है.

ईशा अरोड़ा स्टेट बैंक में कार्यरत हैं और उनकी ड्यूटी गंगोह विधानसभा क्षेत्र के महंगी गांव में पोलिंग बूथ पर मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में है.  ईशा अरोड़ा इससे पहले दो बार चुनाव में ड्यूटी कर चुकी हैं.  

इससे पहले 2023 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी एक महिला चुनाव अधिकारी की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. 

दरअसल, खरगोन के पीजी कॉलेज परिसर में मतदान सामग्री लेने पहुंचीं विराज नीमा आंखों पर काला चश्मा, पिंक साड़ी और हाथ में सुंदर-सी घड़ी पहने हुई थीं. उनके लुक्स पर यूर्जस फिदा हो गए थे. 

पता हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की रीवा द्विवेदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. रीना द्विवेदी राजधानी लखनऊ के लोक निर्माण विभाग कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात हैं. 

चुनाव में रीवा द्विवेदी की ड्यूटी मोहनलालगंज के मतदान केंद्र में लगी थी. उस दौरान महिला पोलिंग अधिकारी को पीली साड़ी और काले चश्मे में ईवीएम मशीन ले जाते देखा गया था.