20 MARCH 2025
BY: Aaj Tak Auto
बजाज ऑटो ने पिछले साल 17 जुलाई को दुनिया की पहली सीएनजी पावर्ड बाइक के तौर पर Bajaj Freedom 125 को लॉन्च किया था.
आकर्षक लुक और स्पोर्टी डिज़ाइन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई थी. अब इस बाइक ने कमाल दिखाना शुरू कर दिया है.
ऑटोकार प्रो की रिपोर्ट के अनुसार Bajaj Freedom 125 ने लॉन्च के बाद से अब तक 50,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है.
वाहन डाटा पोर्टल के अनुसार बजाज के इस सीएनजी बाइक को ये आंकड़ा पार करने में 8 महीने समय लगा है. ये डाटा बीते 18 मार्च 2025 तक का है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, महराष्ट्र में इस बाइक की डिमांड सबसे ज्यादा है. इस दौरान महाराष्ट्र में कुल 9,591 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
वहीं 8,747 यूनिट सेल्स के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर और 5,428 यूनिट के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है. आमतौर पर वाहन बिक्री के मामले में यूपी हमेशा सबसे आगे रहता है.
पिछले 8 महीनों की बिक्री पर गौर करें तो जुलाई-24 में इसने धीमी शुरुआत की थी. इस महीने इस सीएनजी बाइक के केवल 272 यूनिट की ही बिक्री हुई थी.
लेकिन पिछले साल के आखिर में फेस्टिव सीजन के मौके पर फ्रीडम 125 ने अक्टूबर और नवंबर में क्रमश: 11,076 यूनिट और 12,159 यूनिट की बिक्री दर्ज की है.
बता दें कि, Freedom 125 को कंपनी ने शुरुआत में केवल दो राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में लॉन्च किया था. क्योंकि यहां पर CNG फीलिंग स्टेशन का इंफ्रा काफी बेहतर है.
इसके बाद इस बाइक को अन्य स्टेट्स में बिक्री के लिए लॉन्च किया गया था. फिलहाल, जिन इलाकों में सीएनजी पंपों की उपलब्धता बेहतर है वहां इस बाइक की डिमांड है.
Bajaj Freedom में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसमें कंपनी ने 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किग्रा का CNG टैंक दिया है. ये बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+सीएनजी) में 330 किमी की रेंज देती है.
ये बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड में ड्राइव की जा सकती है. इसके लिए कंपनी ने हैंडलबार पर एक स्विच दिया है. जिसमें मोड चेंज करने का बटन मिलता है.