ओरी ने पहना लहंगे के बॉर्डर से बना हुआ सूट, बनाने में लगे 4000 से ज्यादा घंटे

सोशल मीडिया सेंसेशन और ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी अपने यूनिक फैशन सेंस के चलते लाइमलाइट में रहते हैं.

All Pic credit: orry instagram

अक्सर वह अजब-गजब आउटफिट में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

हाल ही में उन्होंने यूनिक आउटफिट में कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उसके पीछे की कहानी बताई.

दअरसल, ओरी ने एक कलरफुल सूट- jपैंट पहना है, जो क्लासिकल डांसरों के लहंगे और ट्रेडिशनल ड्रेसेज के बॉर्डर्स से बनाया गया है.

ओरी के मुताबिक, इसे बनाने के लिए अलग-अलग ट्रेडिशनल ड्रेसेज से एक जैसे बॉर्डर्स को जुटाने में तकरीबन एक साल लग गए.

इस दौरान उन्होंने जिस भी डांसर के ड्रेसेज से कतरन ली, उसका इंटरव्यू भी किया. और उसके बारे में जानकारी हासिल की. उनकी स्टोरी से रिलेट किया.

ओरी ने बताया कि इस आउटफिट को तैयार करने के लिए कई डांसरों में से 20 का चुनाव किया गया. उनके ड्रेस के बार्डर को काट कर सूट तैयार किया गया. साथ ही इसे बनाने में तकरीबन 4000 से ज्यादा घंटे लगे.

ओरी ने कहा कि उनका ये सूट-पैंट भारतीय परंपरा, नृत्य, शिल्प कौशल, कारीगरी, कारीगरों के कठिन मेहनत के प्रति सलामी है.