25 June 2025
हर बड़े चौक-चौराहे पर लोगों की मदद के लिए लगाए जाते हैं, ताकि लोग आसानी से पैसे निकाल सकें.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ऊंचा ATM कहां है.
दुनिया का सबसे बड़ा ATM से पैसे निकालने के लिए आपको पहाड़ की चोटी पर जाना होगा.
आपको बता दें कि दुनिया का सबसे ऊंचा ATM चीन और पाकिस्तान के बीच खंजराब दर्रे की सीमा पर है.
इस ATM से पैसे निकालने दूर-दूर से काफी लोग आते हैं और यह एक फेमस पर्यटक स्थल है.
इतनी ऊंचाई पर बिजली नहीं पहुंच पायी है, इसलिए यहां सौर और पवन ऊर्जा की मदद से ATM काम करता है.
पाकिस्तान के सबसे ऊंचा ATM 4693 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है.
इस एटीएम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में दर्ज है.
यहां NBP बैंक का ATM लगा है. ATM से बैंक की दूरी करीब 87 किलोमीटर दूर है.