रेलवे स्टेशनों पर ही शानदार स्टे, होटलों जैसी लग्जरी भी! 

अनजान शहरों की यात्रा करने वाले रेलवे पैसेंजरों के लिए ठहरने की जगह ढूंढना एक बड़ी चुनौती होती है. 

होटलों या गेस्ट हाउस में ठहरना अक्सर महंगा होता है. इसके अलावा, इनकी लोकेशन भी मनमुताबिक नहीं होती. 

नए शहर पहुंच फ्रेश होकर तुरंत काम पर निकलना हो तो IRCTC के रिटायरिंग रूम बेहतरीन विकल्प हैं. 

आईआरसीटीसी संचालित इन रिटायरिंग रूम्स में आपको बढ़िया होटल जैसी फील और सुविधाएं मिलेंगी. 

वर्तमान में आईआरसीटीसी देश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर कुल 23 रिटायरिंग रूम का संचालन कर रहा है. 

उत्तर प्रदेश में लखनऊ,आगरा और गोरखपुर में आईआरसीटीसी द्वारा रिटायरिंग रूम का संचालन किया जा रहा है. 

वड़ोदरा, बिलासपुर, थिवीम, मडगांव, काचीगुडा, उडुपी, सियालदह, त्रिचुरापल्ली ,जयपुर, मदुरई, तिरुपति, अहमदाबाद, टाटानगर, राजेंद्र नगर, पलक्कड़, मुंबई सेंट्रल, लोनावला, ग्वालियर, नासिक, जलगांव में भी हैं.

बुकिंग के लिए आपके पास वैध पीएनआर होना चाहिए. आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. 

इसके साथ आप रिटायरिंग रूम के रिसेप्शन पर पहुंचकर ऑफलाइन भी रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं. 

रिटायरिंग रूम बुक करते समय वेबसाइट से आपको रिटायरिंग रूम का किराया और अन्य जानकारी भी मिल जाएगी. 

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप बहुत ही आसानी से रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं.
www.rr.irctctourism.com