1ITG 1744190117802

'सलमान ने बुरे वक्त में दिया साथ, हमेशा किया सपोर्ट', बोलीं यूलिया वंतूर

AT SVG latest 1

9 April 2025

Credit: Instagram

SnapInstato 469503035 18472078936054488 6106493670860309736 nITG 1744185697331

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर को अक्सर एक्टर के साथ देखा जाता है. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की है.

सलमान ने दिया यूलिया का साथ

salman3 100416065719 0ITG 1744185690393

अब यूलिया ने सलमान खान से मिले इमोशनल स्पोर्ट के बारे में बात की है. उन्होंने सलमान की फिल्म 'सिकंदर' का  क्लासिक गाना 'लग जा गले से फिर' को अपनी आवाज दी है.

SnapInstato 469519637 18472078939054488 9042990774989585181 nITG 1744185695306

हाल ही में एक इंटरव्यू में यूलिया ने कहा, 'हर किसी के लाइफ में इमोशनल सपोर्ट होना बेहद जरूरी है. किसी का विश्वास आपको हिम्मत देता है. सलमान खान ने मेरी आवाज और टैलेंट पर भरोसा किया. उन्होंने मुझे तब विश्वास दिलाया जब मुझे खुद पर डाउट था'.

SnapInstato 486558541 18492695515054488 5451071349751441604 n 1ITG 1744185703273

एक वक्त ऐसा भी था जब मेरे टैलेंट की कद्र नहीं की जाती थी. मेरे हिंदी गाने ऑडियंस को पसंद नहीं आते थे. कहीं से कोई अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा था.

salman khan 14ITG 1742543050115

लेकिन ऐसे समय में भी सलमान खान और मेरे आस-पास के लोगों ने मेरा पूरा साथ दिया. मैं उन सबकी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरा बुरे वक्त में साथ दिया.

SnapInstato 487053404 18493108351054488 5882481111973105093 nITG 1744185701266

वो आगे कहती हैं, 'जब आप स्पॉटलाइट में आते हो तो आप पर बहुत प्रेशर होता है. उस वक्त ऐसे इंसान का होना बेहद जरूरी है जो आपके साथ खड़ा हो. मैं बहुत लकी हूं कि मुझे ऐसे लोगों का साथ मिला.

cropped salman khan 7ITG 1743162652308

सलमान खान की फिल्म सिंकदर बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिक मंदाना है. इस फिल्म को ए. आर. मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है.