madhuri dixit dr neneITG 1745567188020

शादी में आई थीं मुश्किलें, खुद को अकेली महसूस करती थीं माधुरी, छलका एक्ट्रेस का दर्द

AT SVG latest 1

29 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

madhuri dixit 1ITG 1742435154343

माधुरी दीक्षित और डॉक्टर श्रीराम नेने की शादी को 26 साल हो चुके हैं. कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी शादी में बहुत-सी मुश्किलें आई हैं. लेकिन उनकी ओवरऑल जर्नी बढ़िया थी.

माधुरी ने मुश्किल में बिताए दिन

madhuri dixit nene

माधुरी दीक्षित ने बताया था कि डॉ. नेने संग शादी के बाद उन्होंने वो दिन भी देखे हैं जब उन्हें कई दिनों तक पति के बिना अकेले रहकर सबकुछ संभालना होता था. वो दिन एक्ट्रेस के लिए मुश्किल थे.

madhuri with husband

डॉ. नेने के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान माधुरी ने कहा था, 'जब हमारी शादी हुई थी और आपकी रेजीडेंसी फ्लोरिडा में थी. मुझे याद है मैं कई दिनों तक आपको नहीं देख पाती थी.'

madhuri dixit 2ITG 1742435145083

'आप बिना सोये दिन-रात काम करते थे. जबतक आप घर वापस आते थे आप इतने थके होते थे कि बिना डिनर किए ही सीधे बिस्तर पर गिर पड़ते थे.'

madhuri dixit and shriram nene 3ITG 1745908783286

डॉ. नेने ने बताया कि यूएस में बड़ा डॉक्टर बनने के लिए 4 साल कॉलेज के बाद 4 साल तक मेडिकल स्कूल में पढ़ाई करनी पड़ती है. शादी होने के बाद वो फ्लोरिडा चले गए थे जहां उन्होंने बेहद मेहनत की.

Madhuri dixit husband

डॉ. नेने ने माधुरी से पूछा कि उनके जैसे शख्स से शादी करना एक्ट्रेस के लिए कैसा था. एक्ट्रेस ने कहा, 'ये मुश्किल है, क्योंकि आप बच्चों का ख्याल रख रहे हैं. उन्हें स्कूल लेकर जा रहे और वापस ला रहे.'

Madhuri dixit husband

'टाइमिंग की भी बात है. कुछ जरूरी हो रहा होता है और आप वहां नहीं होते, क्योंकि आप अस्पताल में हो. कभी-कभी मैं बीमार थी और आपको किसी और का ख्याल रखना पड़ रहा था.'

madhuri dixit and shriram nene 1ITG 1745908784808

'लेकिन मुझे आपके ऊपर गर्व भी था. आप दिल से अच्छे इंसान हैं. और जब भी आप घर पर होते थे, चीजों का ख्याल रखते थे. आप कहते थे कि मुझे बस 4 घंटे सोने दो, फिर तुम चली जाना जो मर्जी करना, मैं बच्चों का ख्याल रखूंगा.'

madhuri dixit 4ITG 1742435148121

माधुरी दीक्षित ने ये भी कहा कि शादी से पहले उनकी जिंदगी सिर्फ काम के बारे में थी. लेकिन उन्होंने जिंदगी को जिया शादी के बाद है.