gb2fa51c0b 1744173511

बुर्ज खलीफा के सबसे ऊपर लगा ये डंडा किस चीज का है?

AT SVG latest 1

20 April 2025

g74c38667a 1744173555

बुर्ज खलीफा डाउनटाउन दुबई में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत है.

gee279b87e 1744173490

आपको बता दें, बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 828 मीटर है, जो इसे दुनिया की सबसे ऊंची मानव निर्मित इमारत बनाती है.

g74c38667a 1744173510

बुर्ज खलीफा इमारत में कुल 163 मंजिलें हैं और सबसे ऊपरी मंजिल की ऊंचाई लगभग 585 मीटर है.

इस इमारत पर सभी फ्लोर्स खत्म होने के बाद एक सीधा डंडा नजर आता है. आइए आपको बताते हैं ये क्या है.

बुर्ज खलीफा के ऊपर जो डंडा है उसे 'Spire' कहा जाता है. इसमें हॉलो स्टील के 20 सेक्शन हैं. इसकी हाइट 200 मीटर है.

यहां एक पिलर है और इसके साथ ही यहां कुछ मशीनें लगी हैं, जिन्हें कम्यूनिकेश इक्विपमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

इसे संचार उपकरणों (communication equipment) के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि टेलीकॉम टावर पर होते हैं.

यानी यहां कई कम्यूनिकेशन इक्पिमेंट लगे हैं, जैसे किसी टेलीकॉम टावर पर होते हैं.