Rajasthan Jail Guard recruitment exam Day GuidelinesITG 1744364130283

बिहार के युवाओं के पास सरकारी नौकरी का मौका, यहां हो रही है भर्ती

AT SVG latest 1

04 June 2025

cat exam 3ITG 1744264922718

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE) के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

examITG 1744875652700

इस भर्ती के तहत कुल 1,250 प्रशासनिक पदों को भरा जाएगा . जो उम्मीदवार बिहार सरकार के तहत प्रशासनिक सेवाओं में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है.

examITG 1745220998914

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 जून 2025 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गई है.

exam 4ITG 1744875655611

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है.

cuet exam 2023ITG 1736952676034

आयु सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है.

examm 13ITG 1732255914191

वहीं पिछड़ा वर्ग (BC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है.

cropped examm 16ITG 1732255909252

अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है.

examm 12ITG 1732255918942

महिला उम्मीदवारों को भी नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

examm 15ITG 1732255910918

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 शुल्क देना होगा. जबकि SC, ST, सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को केवल ₹150 का शुल्क देना होगा.

cropped Windows Laptop PC unsplash 7ITG 1737017781780 scaled 1

उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.