04 June 2025
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE) के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
इस भर्ती के तहत कुल 1,250 प्रशासनिक पदों को भरा जाएगा . जो उम्मीदवार बिहार सरकार के तहत प्रशासनिक सेवाओं में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 जून 2025 से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गई है.
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है.
आयु सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है.
वहीं पिछड़ा वर्ग (BC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है.
अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है.
महिला उम्मीदवारों को भी नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 शुल्क देना होगा. जबकि SC, ST, सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को केवल ₹150 का शुल्क देना होगा.
उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.