cropped ghee 2

क्या घी बाहर रख सकते हैं?

gnttv com logo
Desi ghee

घी अगर बाहर रखा जाता है, तो उसके खराब होने की संभावना बढ़ सकती है.

cropped Home made Ghee

हालांकि, शुद्ध देसी घी में नेचुरल गुण होते हैं, जो इसे खराब होने से बचाते हैं. 

how-to-make-ghee-110

अगर घी ढक्कन वाले डिब्बे में रखें, तो आप इसे  महीनों तक रख सकते हैं.

cropped ghee on roti

अगर घी को आपने गर्म और नम जलवायु वाली जगह में रखा है तो ये जल्दी खराब हो सकता है.

घी में अगर नमी आ जाए तो इसमें फफूंद लग सकती है.

सूरज की रोशनी से या उस जगह जहां तापमान ज्यादा होता है तो इसकी गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है.

अगर घी में खाने की कुछ चीजें मिल जाए, तो यह जल्दी खराब हो सकता है.

आप अगर इसे ठंडी और सूखी जगह रखें तो घी की शेल्फ लाइफ बढ़ सकती है.