Images Credit: Meta AI
ज्यादातर लोग अपनी बालकनी में चिड़ियों के मल त्याग से परेशान रहते हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी पक्षी बालकनी से नहीं भागते हैं.
चिड़ियों को बालकनी से दूर रखने के लिए कुछ घरेलू उपाए किये जा सकते हैं, जिससे चिड़ियों को भी परेशानी नहीं होगी और वो बालकनी में भी नहीं आएंगी.
कुछ गंध ऐसी होती हैं, जिनसे चिड़ियां दूर भागती हैं. इन गंधों का इस्तेमाल करके चिड़ियों को बालकनी में आने रोक सकते हैं.
लहसुन में एलिसिन नाम का प्राकृतिक रसायन होता है, जो चिड़ियों को परेशान करता है.
अगर आप बालकनी में लहसुन की कलियां रख देते हैं तो उसके गंध से चिड़ियां दूर भागेंगी.
पुदीने की तेज गंध से चिड़ियां परेशान होती हैं. इसलिए वो इस गंध से दूर भागती हैं.
अगर बालकनी में चिड़ियों के आने से बचना है तो बालकनी में पुदीने का स्प्रे कर दें या पुदीने की पत्तियां रख दें.
लाल मिर्च भी चिड़ियों को परेशान करता है. इसलिए अगर बालकनी में लाल मिर्च तोड़कर रख देंगे तो चिड़ियां नहीं आएंगी.
सिरके के गंध के भी चिड़ियां भागती हैं. इसलिए अगर सिरके का छिड़काव करते हैं तो बालकनी में चिड़ियां नहीं आएंगी.