pant irfanITG 1742823962293

IPL कमेंट्री से क्यों हटाए गए इरफान पठान? इन 2 दिग्गजों पर भी गिर चुकी गाज

AT SVG latest 1

25 Mar 2025

Credit: Getty/IPL/BCCI

irfan pathan AFP 000 HKG2004032438268ITG 1736842061752

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं हैं. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद इरफान ने कमेंटेटर के रूप में अपना दूसरा करियर शुरू किया था.

irfan pathan2ITG 1742823912637

पठान न केवल आईपीएल, बल्कि वनडे और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी कमेंट्री करते देखे गए थे. कथित तौर पर पठान ऑन-एयर कमेंट्री के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ व्यक्तिगत एजेंडा चला रहे थे, जिससे ब्रॉडकास्टर्स खुश नहीं थे.

sreejesh irfanITG 1742823963748

BCCI के एक सूत्र ने कहा, 'पठान का कुछ साल पहले कुछ खिलाड़ियों के साथ झगड़ा हुआ था. तब से वह उन पर आक्रामक तरीके से टिप्पणी करने से नहीं कतराते. यह मुद्दा उठाया गया कि अन्य जूनियर खिलाड़ी भी इस विवाद में फंस गए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए खिलाड़ियों पर निशाना साधा, भले ही उन्होंने उनका नाम न लिया.'

irfan pathan1ITG 1742823910939

सूत्र ने बताया, 'कमेंटेटरों का चयन करते समय हम सभी से फीडबैक लेते हैं. हम कमेंटेटरों को लेकर सोशल मीडिया रिएक्शन्स पर नजर रखते हैं और खिलाड़ियों से भी इनपुट लेते हैं.'

irfan and yusufITG 1742823959312

ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई भारतीय कमेंटेटर विवादों में आया और उसे कमेंट्री पैनल में जगह नहीं मिली. 

harsha bhogle1ITG 1742823909516

हर्षा भोगले को साल 2016 में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अप्रत्याशित रूप से कमेंट्री पैनल से हटा दिया था.

harsha bhogleITG 1742823908135

भोगले को उनके अनुबंध समाप्त होने से ठीक एक सप्ताह पहले बर्खास्तगी की सूचना दी गई थी.

sanjay manjrekar1ITG 1742823339632

साल 2020 में संजय मांजरेकर को भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ सार्वजनिक विवाद के बाद बीसीसीआई ने प्रतिबंधित कर दिया था. 2019 के वनडे विश्व कप के दौरान मांजरेकर ने जडेजा को 'बिट्स एंड पीस' क्रिकेटर कहा था.

Ravindra jadejaITG 1738844645134

जडेजा ने भी मांजरेकर को खरी-खरी सुनाई थी. जडेजा ने तब कहा था, 'मैंने आपसे दुगने मैच खेले हैं और मैं अभी भी खेल रहा हूं. जो लोग सफल हुए हैं, उनका सम्मान करना सीखिए. मैंने आपकी बकवास बहुत सुन ली है.'

Ravindra jadeja World CupITG 1738844640414

विवाद के बाद मांजरेकर ने तुरंत अपनी गलती स्वीकार कर ली और माना कि जडेजा ने मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन से उन्हें पराजित कर दिया था.

sanjay manjrekar2ITG 1742824520998

बैन होने के बाद मांजरेकर ने बीसीसीआई को एक ईमेल भेजकर उन्हें आईपीएल 2021 के लिए कमेंट्री पैनल में शामिल करने का अनुरोध किया था.