soil trsting 4ITG 1747895825018

⁠गमले में मिट्टी भरने से पहले जान लीजिए सही तरीका तभी ग्रो करेगा पौधा

17 May 2025

By: KisanTak.in

Kisan Tak
home garden 5ITG 1741257748145

इन दिनों देश के अधिकांश लोग होम गार्डनिंग करने लगे हैं, घर में ही फल-सब्जी उगा लेते हैं

Credit: pinterest

गार्डनिंग में दिलचस्पी

home garden 2

गार्डन की अच्छी ग्रोथ के लिए खाद-पानी के साथ ही हवा और मिट्टी का भी सही संतुलन बना कर चलना चाहिए

Credit: pinterest

हवा और मिट्टी का सही संतुलन

soil trsting 7ITG 1747895829415

अगर गमले में पौधा रोपने के लिए मिट्टी भर रहे हैं तो सही तरीका जानना भी बहुत जरूरी है

Credit: pinterest

सही तरीका जानिए

गमले में भरी जाने वाली मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ होना जरूरी है इसके लिए खाद मिला लीजिए

Credit: pinterest

मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ

70 फीसदी मिट्टी 20 फीसदी वर्मी कंपोस्ट और 10 फीसदी रेत मिलकर भरना अच्छा माना जाता है

Credit: pinterest

मिट्टी में क्या मिलाएं

रेत की बात करें तो इससे मिट्टी में लंबे समय तक नमी बनी रहती है, जलधारण क्षमता बढ़ती है

Credit: pinterest

खून और मवाद

गमले में भरी जाने वाली मिट्टी पूरी तरह भुरभुरी होनी चाहिए इसमें नमी भी नहीं होनी चाहिए

Credit: pinterest

भुरभुरी मिट्टी

नमी होने के कारण मिट्टी में फफूंद और अन्य तरह के कीट और रोगों का खतरा बना रहता है

Credit: pinterest

कीट और रोगों का खतरा

इस तरह से अगर आप मिट्टी का ट्रीटमेंट करते हैं तो इसमें रोपे गए पौधे अच्छी तरह ग्रो करते हैं

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

पौधों की अच्छी ग्रोथ