scorecardresearch
 

India vs SA 1st Test: शमी के कमाल से ड्राइविंग सीट पर भारत, अब अफ्रीका को बड़ा टारगेट देने पर नजर

भारतीय टीम को दूसरी पारी की शुरुआत में 130 रनों की बढ़त मिली. टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपना पहला विकेट गंवा दिया है. मयंक अग्रवाल को अपना पहला टेस्ट खेल रहे मार्को यानसेन ने विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया.

Advertisement
X
Team India (Getty)
Team India (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीसरे दिन भारत ने बनाई मजबूत पकड़
  • मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी
  • तीसरे दिन तक भारत के पास 146 रनों की बढ़त

सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन बारिश की वजह से खेल पूरी तरह धुल जाने के बाद तीसरे दिन दोनों टीमें मैदान पर उतरी. केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे से भारतीय फैंस लंबी पारियों की उम्मीद कर रहे थे. पहले दिन की शुरुआत के बाद टीम इंडिया से एक बड़े स्कोर की उम्मीद थी. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज पहले दिन की निराशा को भुलाते हुए एक नए जोश के साथ मैदान में दिखे. 

तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने पहले दिन की निराशा को भुलाते हुए केएल राहुल को जल्द ही पैवेलियन वापस भेज दिया. राहुल के आउट होते ही जैसे दक्षिण अफ्रीका के लिए मैच में वापसी की खिड़की खुल गई थी. राहुल के विकेट के बाद भारतीय मध्यक्रम 1-1 ओवर के अंतराल में पैवेलियन वापस लौटते रहे. राहुल पहले दिन के स्कोर से मात्र 1 रन ही जोड़ पाए. वहीं अजिंक्य रहाणे भी एक खराब शॉट खेलकर लुंगी नगीदी का शिकार बने.

लुंगी नगीदी ने कराई दक्षिण अफ्रीका की वापसी 

ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट गिरने के ठीक 3 ओवर बाद लुंगी नगीदी ने भी भारतीय टीम को एक बड़ा झटका दे दिया. नगीदी ने रहाणे को 48 के स्कोर पर विकेट के पीछे कैच आउट करवा टीम इंडिया को बैकफुट पर कर दिया. रहाणे के विकेट के बाद हर ओवर में एक भारतीय विकेट गिर रहा था.

Advertisement

नगीदी ने पहले दिन 3 और मंगलवार को भी 3 विकेट झटककर टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार एक पारी में 5 विकेट हासिल किए. नगीदी के अलावा रबाडा ने 3 और यानसेन ने 1 विकेट लिए. भारतीय टीम ने 36 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे, अंतिम विकेट के लिए बुमराह और सिराज ने 19 रनों की साझेदारी कर स्कोर 327 तक पहुंचाया. 

मोहम्मद शमी की आंधी में उड़े दक्षिण अफ्रीकी

टीम इंडिया के जल्दी आउट हो जाने के गेंदबाजों से उम्मीद थी. 2018 में भी भारतीय टीम बल्लेबाजी की वजह से फेल हुई थी. टीम इंडिया के कोलैप्स को देखकर 2018 की सीरीज की यादें ताजा हो गई थी. भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरु से ही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और पहले 4 विकेट 32 रनों पर ही झटक लिए.

मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट भी पूरे किए. वहीं बीच - बीच में दक्षिण अफ्रीका ने निचले क्रम की छोटी साझेदारियों की बदौलत फॉलोऑन बचा लिया. शमी के साथ शार्दुल ठाकुर ने 2, बुमराह ने 2 और सिराज ने 1 विकेट निकाले. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 197 पर ऑलआउट कर दिया. 

बुमराह की चोट ने सबको डराया 

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने स्पेल की शुरुआत में ही भारतीय फैंस की सांसे रोक दी थी जब गेंदबाजी करते वक्त उनके पैर में चोट लगी और वह मैदान से बाहर चले गए. सभी को भारतीय टीम के विदेशी दौरों पर चोट का बुरा रिकॉर्ड सताने लगा. हालांकि बुमराह कुछ देर आराम करके दोबारा मैदान पर गेंदबाजी करने आए ऐर तब सभी को सुकून हुआ. 

भारतीय टीम को दूसरी पारी की शुरुआत में 130 रनों की बढ़त मिली. टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपना पहला विकेट गंवा दिया है. मयंक अग्रवाल को अपना पहला टेस्ट खेल रहे मार्को यानसेन ने विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं. क्रीज पर केएल राहुल के साथ शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement