499403487 18278530027280804 8637881691239440896 nITG 1750403481063

केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश में बाल-बाल बची जान, एक्ट्रेस संग हुआ चमत्कार, बोलीं- भाग्य ने...

AT SVG latest 1

20 June 2025

Credit: Instagram

kedarnath 1ITG 1746450514014

15 जून को केदारनाथ में श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था. इस हादसे में 7 लोगों की जान गई थी.

बाल-बाल बची शीतल की जान

504308004 18281261830280804 4589151100838520341 nITG 1750403484905

एक्ट्रेस शीतल काले ने शॉकिंग खुलासा किया है. उनका कहना है वो भी इस प्लेन में हो सकती थीं. उनकी बाल-बाल जान बची है.

498694133 18278530018280804 7998315152420996339 n 1ITG 1750403479063

शीतल ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वो भी फैमिली के साथ उसी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम जाने वाली थीं.

501208196 18279746365280804 6871940294238055859 nITG 1750403482948

लेकिन आखिरी मिनट पर उनकी ये यात्रा कैंसल हो गई थी. इमोशनल पोस्ट लिखकर शीतल ने अपना दर्द बयां किया है.

509536732 18282498193280804 165634476367044040 nITG 1750403490934

वो लिखती हैं- केदारनाथ में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश से स्तब्ध दूं. जिन लोगों ने अपना परिवार खोया है उनके लिए मेरा दिल पसीज गया है.

509755218 18282601003280804 4340002434629957710 nITG 1750403492983

इससे भी ज्यादा शॉकिंग ये है कि मैं और मेरा परिवार भी उसी दिन, उसी हेलीकॉप्टर में बैठने वाला था. हमारी टिकटें बुक हो चुकी थीं.

502338228 18282601012280804 2413873631635200089 nITG 1750403494956

सब प्लान हो चुका था. लेकिन 1 दिन पहले, मेरी मां को हेल्थ इश्यू हो गया. इसलिए हमने ट्रिप कैंसल की.

Screenshot 2025 06 20 123433ITG 1750403632347

यात्रा रद्द होने पर हम सब तब निराश थे. लेकिन अब मुझे लगता है ये किसी दिव्य चमत्कार से कम नहीं था. भाग्य के इस ट्विस्ट ने हमारी जान बचाई.

468659420 18258170245280804 5204407106707301447 nITG 1750403472539

शीतल ने माना कि जीवित रहना सबसे बड़ी ब्लेसिंग है. वर्कफ्रंट पर, वो मूवी ताली में दिखी थीं. इससे पहले वो सीरीज जय छठी मां और मिर्जापुर में दिखी हैं.