20 June 2025
Credit: Instagram
15 जून को केदारनाथ में श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था. इस हादसे में 7 लोगों की जान गई थी.
एक्ट्रेस शीतल काले ने शॉकिंग खुलासा किया है. उनका कहना है वो भी इस प्लेन में हो सकती थीं. उनकी बाल-बाल जान बची है.
शीतल ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वो भी फैमिली के साथ उसी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम जाने वाली थीं.
लेकिन आखिरी मिनट पर उनकी ये यात्रा कैंसल हो गई थी. इमोशनल पोस्ट लिखकर शीतल ने अपना दर्द बयां किया है.
वो लिखती हैं- केदारनाथ में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश से स्तब्ध दूं. जिन लोगों ने अपना परिवार खोया है उनके लिए मेरा दिल पसीज गया है.
इससे भी ज्यादा शॉकिंग ये है कि मैं और मेरा परिवार भी उसी दिन, उसी हेलीकॉप्टर में बैठने वाला था. हमारी टिकटें बुक हो चुकी थीं.
सब प्लान हो चुका था. लेकिन 1 दिन पहले, मेरी मां को हेल्थ इश्यू हो गया. इसलिए हमने ट्रिप कैंसल की.
यात्रा रद्द होने पर हम सब तब निराश थे. लेकिन अब मुझे लगता है ये किसी दिव्य चमत्कार से कम नहीं था. भाग्य के इस ट्विस्ट ने हमारी जान बचाई.
शीतल ने माना कि जीवित रहना सबसे बड़ी ब्लेसिंग है. वर्कफ्रंट पर, वो मूवी ताली में दिखी थीं. इससे पहले वो सीरीज जय छठी मां और मिर्जापुर में दिखी हैं.