घमंड से हमेशा बचना चाहिए...विकास दिव्यकीर्ति सर का ये फॉर्मूला बदल देगा लाइफ

18 मार्च 2024

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/ इंस्टा

UPSC कोचिंग के संचालक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति पढ़ाने के साथ-साथ लोगों को मोटिवेट भी करते हैं.

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/ इंस्टा

दिव्यकीर्ति सर के विचार हर किसी को प्रेरित करते हैं. उनका कहना है कि हमें घमंड से बचना चाहिए. 

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/ इंस्टा

विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि निराश हों या विफल हों तो ज्यादा परेशान मत होइए.

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/ इंस्टा

वहीं अगर सफल हैं तो ज्यादा उछलिए मत. दूसरों को नीचा मत दिखाइए.

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/ इंस्टा

क्योंकि जिसको आप नीचा दिखा रहे हैं, उसकी परिस्थितियां आपसे खराब थीं इतनी सी बात है.

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/ इंस्टा

शादी ब्याह में कोई बेटर मिले तो उससे गंदे से बात मत कीजिए.

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/ इंस्टा

दिव्यकीर्ति सर कहते हैं, "ये सिर्फ चांस की बात है, कि आप यहां हैं और वो वहां है.

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/ इंस्टा

सिर्फ चांस की बात है, हो सकता था कि आप उसकी जगह पर होते.

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/ इंस्टा

विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि घमंड से बचना चाहिए, कोई वजह नहीं है कि हम घमंड कर रहे हैं. 

Credit: विकास दिव्यकीर्ति/ इंस्टा