scorecardresearch
 

मौत से पहले Nishi Singh Bhadli ने पति से की थी ये डिमांड, 4 साल से पैरालिसिस से रही थीं जूझ

सीरियल इश्कबाज और कुबूल है में नजर आईं टीवी एक्ट्रेस निशी सिंह भादली का निधन हो गया है. निशी पिछले चार सालों से पैरालिसिस का शिकार थीं और बेड रेस्ट पर थीं. 17 सितम्बर की रात उन्हें खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद आज दोपहर 3 बजे उनका निधन हो गया.

Advertisement
X
निशी सिंह भादली
निशी सिंह भादली

सीरियल इश्कबाज की एक्ट्रेस निशी सिंह भादली का निधन हो गया है. निशी पिछले चार सालों से पैरालिसिस का शिकार थीं और बेड रेस्ट पर थीं. 17 सितम्बर की रात उन्हें खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद आज दोपहर 3 बजे उनका निधन हो गया. आजतक से बातचीत में उनके पति संजय सिंह भादली ने बताया कि निशी सिंह की जिंदगी के आखिरी दिन कैसे बीते थे और किस कारण से उनका निधन हुआ. 

चार सालों से थीं परेशान

संजय ने बताया, 'हां, तीन बजे उनका निधन हो गया था. कल रात को 11 बजे बारिश बहुत तेज थी. उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ना शुरू हुई तो हम उनको लेकर गए. वो पहले से अस्पताल में ही एडमिट थीं. 110 दिन वह वहां रहीं. मई से लेकर 2 सितम्बर तक वह अस्पताल में थीं. 2 तारीख को उन्हें डिस्चार्ज किया गया था. परसों (16 सितम्बर) उनका जन्मदिन था. सेलिब्रेट किया था हमने घर पर.'

पति से की थी लड्डू की डिमांड 

लड्डू खाने की निशी ने संजय से डिमांड की थी. वह बताते हैं, 'उन्हें बेसन के लड्डू बहुत पसंद थे. उन्होंने मुझे कहा था मुझे लड्डू खिलाओ तो मैंने खिलाया. तो कल दोपहर तक बिल्कुल ठीक थीं. पानी मांग रही थीं. शाम होते-होते उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हुई. उनके खून में जो इन्फेक्शन था, वो 60,000 क्रॉस कर गया था. इसकी वजह से उनकी हार्टबीट को भी सप्लाई रुक गया था. और ब्रेन को भी सप्लाई नहीं दे रहा था. ये कारण बना उनकी मौत का. चार साल से वह पैरालिसिस से पीड़ित थीं. सफर कर ही रही थीं.'

Advertisement

संजय सिंह ने बताया कि इंडस्ट्री से उनकी मदद को कौन आगे आया था. उन्होंने कहा, 'डायरेक्टर रमेश तौरानी जी की बेटी स्नेहा उनकी दोस्त हैं. उन्होंने मुझे एक लाख रुपये भेजे थे. कुबूल है सीरियल की प्रोड्यूसर गुल खान ने मुझे 50 हजार और एक्ट्रेस सुरभि चांदना ने मुझे 50 हजार भेजे थे. वह निशी को बहुत पसंद करती थीं.'

स्लमडॉग मिलियन से जुड़ी थीं निशी

निशी सिंह के करियर के बारे में उन्होंने कहा, 'निशी ने 8 सालों तक ही इंडस्ट्री में काम किया. उन्होंने मानसून वेडिंग फिल्म में काम किया. फिर कमल हासन और मामूथी की फिल्म की. मुंबई में शिफ्ट होने के बाद उन्होंने सीरियल और फिल्मों में काम किया. फिर इन्होंने एक कंपनी शुरू की, जिससे इन्होंने लवलीन के साथ मिलकर स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म के बच्चों की कास्टिंग की थी. और भी बहुत फिल्मों में कास्टिंग की. तेनाली रामा, निशा भाभी और इश्कबाज उनके शो ऑन एयर थे, जब वह बीमार पड़ीं. एक बार बीमार पड़ीं तो फिर उठी ही नहीं.'

 

Advertisement
Advertisement