इस्लाम में मृत्यु के 40वें दिन क्या होता है?

6 may 2024

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके चालीसवें की तैयारी की जा रही है.

Credit:यूपी तक

बता दें कि कल यानी मंगलवार के दिन मुख्तार के चालीसवें की रस्म निभाई जाएगी.

Credit:यूपी तक

ऐसे में आइए जानते हैं कि इस्लाम धर्म में मृत्यु के 40वें दिन क्या होता है?

Credit:AI

मुस्लिमों में किसी व्यक्ति की मृत्यु के 40 दिन बाद "चालीसवां" नामक एक रस्म मनाई जाती है.

Credit:AI

मृतक के चालीसवें में आत्मा की शांति के लिए 40 दिनों तक कुरान का पाठ किया जाता है.

Credit:AI

इसके साथ ही मृतक के लिए विशेष नमाज़ पढ़ी जाती है और उसके नाम पर गरीबों और जरूरतमंदों दान दिया जाता है.

Credit:AI

40वें में परिवार और दोस्त मृतक को याद करने और उनके बारे में बात करने के लिए इकट्ठा होते हैं.

Credit:AI

बता दें कि 40वें का रिवाज सभी मुसलिम समुदायों में समान रूप से नहीं मनाया जाता है.

Credit:AI

कुछ समुदायों में, यह रस्म 40 दिनों के बाद मनाई जाती है, जबकि अन्य में इसे 3 दिन, 7 दिन या 10 दिन बाद मनाया जाता है.

Credit:AI