Karishma 1ITG 1749799699545

इतने बड़े हैं करिश्मा-संजय कपूर के बच्चे, लाइमलाइट से रहते हैं दूर, पिता की मौत से टूटे

AT SVG latest 1

13 June 2025

Credit: Instagram 

Karishma 2ITG 1749799701880

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है वो यूके में अपना पसंदीदा गेम पोलो खेल रहे थे. इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वो चल बसे.

कौन हैं संजय कपूर-करिश्मा के बच्चे?

sanjay kapoor1ITG 1749795639269

संजय कपूर के निधन के बाद उनके परिवार में मातम पसरा है. उनके बच्चे पिता की मौत से टूट गए हैं. संजय ने 2003 में करिश्मा से शादी की थी और 2016 में इनका तलाक हो गया था.

sanjay kapoorITG 1749795640800

करिश्मा संग शादी के बाद वो दो बच्चों के पिता बने. बेटी समायरा और बेटा कियान. करिश्मा और संजय ने 2005 में बेटी का वेलकम किया था. 2011 में एक्ट्रेस बेटे कियान की मां बनीं और उनकी फैमिली पूरी हो गई.

करिश्मा-संजय की बेटी समायरा 20 साल की हैं. वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. समायरा जब भी अपनी मां संग दिखती हैं सहज अंदाज से सबका दिल जीत लेती हैं.

एक इंटरव्यू में करिश्मा ने बेटी समायरा के फ्यूचर प्लान पर बात करते हुए कहा था कि उसे फिल्मों में बहुत दिलचस्पी है.

वो फिल्मों के सभी पहलुओं पर ध्यान देती है. वो प्रयोग कर रही है. सीख रही है. इसलिए मुझे नहीं पता कि वो कैमरे के पीछे काम करेगी या कैमरे के सामने. 

वहीं एक्ट्रेस का बेटा कियान इस साल 15 साल का हो चुका है. वो अभी पढ़ाई कर रहा है. करिश्मा की बेटी की तरह उनका बेटा भी लाइमलाइट से दूर रहता है. कियान को भी पैपराजी को पोज देना पसंद नहीं है.

करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी. प्रिया को पहली शादी से एक बेटी सफीरा है. वहीं संजय कपूर से शादी के बाद वो एक बेटे अजारियस की मां बनीं. 

संजय और प्रिया के बेटे अजारियस संग कियान और समायरा का अच्छा बॉन्ड है. वहीं प्रिया की पहली शादी से हुई बेटी सफीरा चटवाल संग भी दोनों की अच्छी दोस्ती है.