21 JUNE 2025
Credit: Instagram
'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' शो एक बार फिर दस्तक देने जा रहा है. शो के प्रीमियर एपिसोड में सलमान खान धमाल मचाते दिखेंगे.
शो के कई प्रोमो वीडियो सामने आ चुके हैं, जो फैंस को खूब मजेदार लग रहे हैं. शो में सलमान की शादी को लेकर भी कई जोक्स क्रैक किए गए.
प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि गोविंदा के भांजे और एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक सलमान को शादी न करने पर टीज करते हैं. सलमान ने भी कृष्णा की बातों का मजेदार जवाब दिया.
SALMAN KRUSHNA 1ITG-1750488788870
SALMAN KRUSHNA 1ITG-1750488788870
कृष्णा, सलमान खान के सिंगल स्टेटस पर भी मजाकिया अंदाज में सवाल उठाते नजर आए. प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि कृष्णा अभिषेक लड़की का गेटअप लेकर धांसू एंट्री करते हैं.
कृष्णा फिर सलमान को उनसे शादी करने का ऑफर देते हैं. इसपर कपिल बीच में बोलते हैं- उनका (सलमान खान) का अभी शादी का कोई मूड नहीं है. तुम जाओ यहां से.
इसपर कृष्णा कहते हैं- उनका (सलमान खान का) बहुत मूड है शादी करने का. मैं जानती हूं टाइगर अभी जिंदा है.
कृष्णा की बात पर सलमान खान बोले- जिंदा है तो सही...मगर आपके लिए नहीं है. सलमान की बात पर कृष्णा जवाब देते हैं- कब तक शेरा के साथ अपनी जिंदगी बिताओगे. जिंदगी में एक शेरनी भी तो होनी चाहिए और बीवी जो होती है वो एक शेरनी होती है.
लड़की के गेटअप में तैयार कृष्णा आगे कहते हैं- एक बार मेरी सलमान खान से शादी हो जाए ना तो मैं इनके सारे दोस्तों का आना बंद करूंगी, जो इन्हें बिगाड़ते हैं.
कृष्णा के इस मस्तीभरे अंदाज ने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया. फैंस को भी कृष्णा का अंदाज काफी पसंद आ रहा है.