SALMAN KRUSHNA 3ITG 1750488770631

'कब तक शेरा के साथ...', 59 की उम्र में कुंवारे हैं सलमान खान, गोविंदा के भांजे ने ली चुटकी, बोले- शेरनी की...

AT SVG latest 1

21 JUNE 2025

Credit: Instagram

salman kapil newITG 1750333313713

'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' शो एक बार फिर दस्तक देने जा रहा है. शो के प्रीमियर एपिसोड में सलमान खान धमाल मचाते दिखेंगे. 

कृष्णा ने सलमान संग की मस्ती

SALMAN KRUSHNA 6ITG 1750488776334

शो के कई प्रोमो वीडियो सामने आ चुके हैं, जो फैंस को खूब मजेदार लग रहे हैं. शो में सलमान की शादी को लेकर भी कई जोक्स क्रैक किए गए. 

प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि गोविंदा के भांजे और एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक सलमान को शादी न करने पर टीज करते हैं. सलमान ने भी कृष्णा की बातों का मजेदार जवाब दिया. 

SALMAN KRUSHNA 1ITG-1750488788870

SALMAN KRUSHNA 1ITG-1750488788870

SALMAN KRUSHNA 5ITG 1750488774360

कृष्णा, सलमान खान के सिंगल स्टेटस पर भी मजाकिया अंदाज में सवाल उठाते नजर आए. प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि कृष्णा अभिषेक लड़की का गेटअप लेकर धांसू एंट्री करते हैं.

SALMAN KRUSHNA 7ITG 1750488778352

कृष्णा फिर सलमान को उनसे शादी करने का ऑफर देते हैं. इसपर कपिल बीच में बोलते हैं- उनका (सलमान खान) का अभी शादी का कोई मूड नहीं है. तुम जाओ यहां से. 

SALMAN KRUSHNA 1ITG 1750488793350

इसपर कृष्णा कहते हैं- उनका (सलमान खान का) बहुत मूड है शादी करने का. मैं जानती हूं टाइगर अभी जिंदा है.

SALMAN KRUSHNA 5ITG 1750488774360

कृष्णा की बात पर सलमान खान बोले- जिंदा है तो सही...मगर आपके लिए नहीं है. सलमान की बात पर कृष्णा जवाब देते हैं- कब तक शेरा के साथ अपनी जिंदगी बिताओगे. जिंदगी में एक शेरनी भी तो होनी चाहिए और बीवी जो होती है वो एक शेरनी होती है.

salman khan 10ITG 1750247684045

लड़की के गेटअप में तैयार कृष्णा आगे कहते हैं- एक बार मेरी सलमान खान से शादी हो जाए ना तो मैं इनके सारे दोस्तों का आना बंद करूंगी, जो इन्हें बिगाड़ते हैं. 

salman khan 14ITG 1746895565029

कृष्णा के इस मस्तीभरे अंदाज ने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया. फैंस को भी कृष्णा का अंदाज काफी पसंद आ रहा है.