19 January 2023 By: Aajtak

Xiaomi को भारतीय मार्केट में लगा झटका, गिर गई सेल, ये ब्रांड है नंबर-1

Xiaomi को लगा झटका

भारतीय बाजार में शाओमी को साल 2022 की चौथी तिमाही में जोरदार झटका लगा है. कंपनी की सेल्स में काफी गिरावट आई है. वैसे गिरावट तो ओवर ऑल सेल में भी है. 

Pic Credit: Getty Images

तीसरे नंबर पर पहुंचा ब्रांड

मगर शाओमी, जो भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाए हुए थी, अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. यानी कंपनी की सेल में काफी कमी आई है.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

साल 2022 में भारतीय स्मार्टफोन शिपमेंट 6 परसेंट गिरा है और इस दौरान सबसे ज्यादा कमी शाओमी की सेल्स में आई है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथी तिमाही में सैमसंग टॉप पर है. कंपनी ने 67 लाख यूनिट्स इस तिमाही में शिप की हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

वहीं Vivo दूसरे पायदान पर है, जिसकी मार्केट हिस्सेदारी 20 परसेंट है और शिपमेंट 64 लाख यूनिट्स का रहा है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

तीसरे नंबर पर शाओमी आती है, जिसकी 54 लाख यूनिट्स शिप हुई हैं. कंपनी का मार्केट शेयर घटकर 17 परसेंट रह गया है.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

वैसे काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी दूसरे स्थान पर है. Canalys की मानें तो शाओमी ने लगभग 20 तिमाही के बाद अपनी पोजिशन खोई है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

वहीं अगर आप साल 2022 के पूरे वित्तवर्ष में सेल्स पर नजर डालेंगे, तो शाओमी अभी भी टॉप पर है. वहीं चौथी तिमाही में ओपो चौथे नंबर पर और रियलमी 5वें नंबर पर है.

Pic Credit: Getty Images