iPhone 15 unpslah 3ITG 1746184121800

iPhone 15 पर मिल रहा डिस्काउंट, सस्ते में खरीद सकते हैं आप 

AT SVG latest 1

22 June 2025

iPhone 15 unpslah 4ITG 1746184124414

iPhone 15 को लॉन्च हुए दो साल होने वाले हैं. हालांकि, बहुत से लोगों की विश लिस्ट में आज भी ये फोन शामिल है. इस पर आपको अच्छी डील मिल रही है. 

मिल रही अच्छी डील 

iPhone 15 unpslah 2ITG 1746184118987

अगर आप iPhone 15 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Amazon और Vijay Sales पर आपको अच्छी डील मिल जाएगी. 

कहां मिलेगा ऑफर? 

iPhone 15 unpslah 1ITG 1746184116455

ऐमेजॉन पर ये फोन 60 हजार रुपये में लिस्ट है. इस पर आपको 1800 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है. ये कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. 

कितने रुपये में मिलेगा फोन? 

iPhone 15 Price

वहीं विजय सेल्स से भी आप इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. यहां फोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 61,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. 

विजय सेल्स में क्या है ऑफर? 

iphone 15 plusITG 1742382885686

इसके अलावा आपको 3500 रुपये तक का बैंक ऑफर मिल जाएगा. ये ऑफर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है. 

बैंक ऑफर भी मिलेगा 

iphone 15 on hand

इस तरह से आप इन फोन को सस्ते में खरीद पाएंगे. इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. 

एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा 

iphone 15 photo 10

अगर आप सितंबर तक इंतजार करते हैं, तो आपको इस फोन पर ज्यादा बेहतर डील मिल जाएगी. iPhone 17 के लॉन्च के साथ ही कंपनी इस फोन की कीमत घटाएगी. 

क्या खरीदना चाहिए फोन? 

iphone 15 photo 7

साथ ही आपको उस वक्त ऐमेजॉन और Flipkart दोनों पर डिस्काउंट मिल जाएगा. इस तरह से आप बेहतर डील हासिल कर पाएंगे.

मिलेगी बेहतर डील

iphone 15 photo 6

iPhone 15 में 6.1-inch का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन A16 Bionic प्रोसेसर पर काम करता है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

iphone 15 photo 5

इसमें आपको लेटेस्ट iOS मिलेगा. हालांकि, आप ऐपल इंटेलिजेंस यूज नहीं कर पाएंगे. फोन 48MP + 12MP के रियर और 12MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है.

दमदार कैमरा मिलेगा