aadhaar cardITG 1740642385660

कौन इस्तेमाल कर रहा आपका Aadhaar? ऐसे कर सकते हैं चेक 

AT SVG latest 1

19 Apr 2025

aadhaar card cyber fraudITG 1740642381116

क्या आपको भी लगता है कि कोई आपके आधार का इस्तेमाल कर रहा है. आप बहुत ही आसानी से इसका पता लगा सकते हैं.

कोई और कर रहा है यूज 

Free Aadhaar Update 2ITG 1733050146568

इसके लिए आपको आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री चेक करना होगा. इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा. 

चेक कर सकते हैं हिस्ट्री 

myaadhaarITG 1733049652088

आपको https://uidai.gov.in पर जाना होगा और लॉगइन करना होगा. यहां आपको आधार सर्विस सेक्शन पर जाना होगा. 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

Aadhaar card fb7

ये ऑप्शन आपको My Aadhaar पर जाकर मिलेगा. यहां आपको Aadhaar Authentication History पर क्लिक करना होगा. 

My Aadhaar पर जाना होगा 

इसके बाद आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करना होगा. सिक्योरिटी कोड एंटर करने के बाद आपको Generate OTP पर क्लिक करना होगा.

आधार नंबर करना होगा एंटर

Aadhaar card fb4

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा. ये नंबर वेरिफिकेशन के लिए आता है. आपको ऑथेंटिकेशन के तरीके पर क्लिक करना होगा. 

आपके नंबर पर आएगा OTP

aadhaar card ghibliITG 1743395965171

इसके बाद आपको डेट रेंज सलेक्ट करनी होगी, जिसकी हिस्ट्री आप जानना चाहते हैं. आप 50 ऑथेंटिकेशन ट्रांजेक्शन तक चेक कर सकते हैं. 

डेट सलेक्ट करना होगा 

PVC Aadhaar CardITG 1740642973973

पिछले 6 महीने में 50 ऑथेंटिकेशन तक के रिकॉर्ड को आप चेक कर सकते हैं. आपको वेरिफिकेशन के लिए आपको OTP सबमिट करना होगा. 

6 महीने का डेटा चेक कर सकते हैं

aadhaar sim card link scam

यहां से आप अपने रिकॉर्ड को पूरी तरह से देख सकते हैं. अगर आपको कोई अनाधिकारिक ऑथेंटिकेशन मिलता है, तो आप UIDAI को रिपोर्ट कर सकते हैं.

UIDAI पर करें रिपोर्ट