बहुत आसान है गमले में अखरोट उगाना, आसान विधि जानिए

29 March 2024

Pic Credit: pinterest

अखरोट के बारे में आप सब अच्छी तरह से जानते हैं

Credit: pinterest

अखरोट अपने पोषक गुणों के लिए फेमस है, इसके कई फायदे हैं

Credit: pinterest

अखरोट की खेती हर जगह आसान नहीं है लेकिन आप घर के गमलों में भी उगा सकते हैं

Credit: pinterest

सबसे पहले एक गहरा गमला लें उसमें मिट्टी, रेत और ऑर्गेनिक खाद भरें

Credit: pinterest 

अब आपको अच्छी क्वालिटी का बीज लाना है जिसे 3 दिन भिगो कर रखें

Credit: pinterest

अब गमले में 2 से 3 इंच गहराई में बीज बो लें, मामूली सिंचाई भी जरूरी है

Credit: pinterest

अब गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां दिनभर की सीधी धूप आती रहे

Credit: pinterest

अब समय-समय पर मिट्टी कुरेद कर ऑर्गेनिक खाद देनी जरूरी है

Credit: pinterest

नमी की जांच कर सिंचाई करें, 3-4 साल में फल आने शुरू होंगे

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...