WhatsApp Image 2025 04 14 at 50032 PMITG 1744630527919

कैसे कीड़ों को घर से बाहर भगाएं?

gnttv com logo

Images Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2025 04 14 at 50518 PMITG 1744630575208

अगर घर में छिपकली और कीड़ों से परेशान हैं तो चलिए इससे निजात पाने के कुछ तरीके बताते हैं.

WhatsApp Image 2025 04 14 at 50240 PMITG 1744630503915

छिपकलियों और कीटों को दूर रखने के लिए घर को पूरी तरह से साफ रखें. फर्श को साफ रखें. भोजन करने के तुरंत बाद बर्तन साफ करें.

WhatsApp Image 2025 04 14 at 50147 PMITG 1744630519980

छिपकलियों और कीड़ों को दूर रखने के लिए लहसुन, प्याज और अंडे के छिलकों को इस्तेमाल कर सकते हैं.

दीवारों के दरारों को सील कर दें, ताकि छिपकली और कीड़ों को रहने की जगह ना मिले. खिड़की पर जाली लगाकर रखें.

कुछ हर्बल स्प्रे खरीदें, जिनकी गंध तेज हो. जब आप घर से बाहर जा रहे हों, तब स्प्रे करें.

थोड़ा सा पानी गर्म कर लें और उसमें नींबू मिलाकर छिड़काव करें. इससे कीड़े भाग जाएंगे.

छिपकलियों और कीड़ों को भोजन की गंध आकर्षित करती है. इसलिए ताजे भोजन को ढक कर रखें.

लेमनबाम और लेमनग्रास ऐसे पौधे हैं, जिनकी गंध बहुत तेज होती है. इससे कीड़ेृ-मकौड़े दूर भागते हैं.

पानी में काली मिर्च पाउडर मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें और घर के कोनों में छिड़कते रहें.