2

विराट का रिटायरमेंट प्लान

16 May 2024

Credit: Shivangi 

1695637095493_lallantop-logo_(1)
virat

विराट कोहली IPL 2024 में कमाल की फॉर्म में हैं. फिलहाल इस सीजन वो टॉप स्कोरर हैं और 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं. 

IPL के टॉप स्कोरर 

Credit: India Today 

virat

बावजूद इसके विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की है. विराट के मुताबिक एक बार जब उनका काम पूरा हो जाएगा, तो वो चले जाएंगे.

रिटायरमेंट पर बात 

Credit: India Today 

kohlii

विराट ने अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर पूरी बात बताई है. जिसका वीडियो RCB ने शेयर किया है. 

रिटायरमेंट प्लान 

Credit: India Today 

viratt

“मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर हमारे करियर की एक अंतिम तारीख (रिटायरमेंट) होती है. मैं यह सोचकर अपना करियर खत्म नहीं करना चाहता कि 'ओह, क्या होता अगर उस दिन मैं ऐसा करता'. 

क्या कहा?

Credit: India Today 

3

"क्योंकि मैं हमेशा इस तरह से ही नहीं रह सकता. तो बस मैं कोई काम अधूरा नहीं छोड़ना चाहता, जिसका मुझे बाद में कोई पछतावा हो".

कुछ अधूरा नहीं छोड़ना

Credit: India Today 

viraat

"एक बार जब मैं अपने काम को पूरा कर लूंगा, तो मैं चला जाऊंगा. आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे.

मैं चला जाऊंगा

Credit: India Today 

viru

 इसलिए मैं जब तक खेल रहा हूं, तब तक अपना सब कुछ देना चाहता हूं. यही एकमात्र चीज है, जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती है."

यही एक प्रेरणा है

Credit: India Today 

IPL

इस सीजन IPL में वो मैच दर मैच शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. विराट ने इस सीजन अब तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 66.10 की औसत से कुल 661 रन हैं.

IPL में 661 रन 

Credit: India Today