गर्मियों में मनी प्लांट की कैसे करें देखभाल

(Photos Credit: Unsplash)

तेज गर्मी में मनी प्लांट मुरझाने लगते हैं. इसके पत्ते पीले पड़ जाते हैं.

यहां आपके लिए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद आपका मनी प्लांट भी हरा भरा रहेगा.

मनी प्लांट 15-24 डिग्री सेल्सियस तापमान में अच्छे से बढ़ता है. ऐसे में मनी प्लांट को हमेशा ऐसी जगह रखें जहां का तापमान नॉर्मल रहता हो.

गर्मियों में मनी प्लांट पर सूरज की सीधी धूप नहीं पड़नी चाहिए.

मनी प्लांट की हफ्ते में एक बार कटाई जरूर करें. 

मनी प्लांट से हमेशा खराब पत्तों को हटाते रहें. इसमें खाद डालें और अगर आप इसे पानी में रखते हैं तो समय समय पर इसका पानी बदलें.

गर्मी के मौसम में मनी प्लांट के पत्तों पर पानी का स्प्रे जरूर करें, ताकि पत्तों पर पर्याप्त नमी बनी रहे.

गर्मियों के दिन में पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत होती है, इसलिए इन्हें दिन में दो बार पानी से सीचें.