malaika 14ITG 1742201916361

मलाइका के घर में चुपचाप कैंची लेकर घुसी फैन, देखकर चौंकीं एक्ट्रेस, बोलीं- डरावना था

AT SVG latest 1

30 MARCH

Credit: Instagram

malaika 15ITG 1742201918329

मलाइका अरोड़ा सालों से इंडस्ट्री में हैं. उनके डांस के करोड़ों लोग दीवाने हैं. मलाइका का फैंडम भी तगड़ा है.

मलाइका का खुलासा

malaika 13ITG 1742201914360

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने क्रेजी फैन के बारे में बताया. इस एनकाउंटर ने उनके होश उड़ा दिए थे.

malaika 12ITG 1742201912400

एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्हें आइडिया भी नहीं था कैसे एक लेडी फैन उनके घर में घुसी. लिविंग रूम में बैठकर उनका इंतजार कर रही थी.

malaika 4ITG 1742201903494

वो कहती हैं- मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. वो (फैन) मेरे घर में बैठी थी. वो मेरे पास आई. मैं थोड़ा डर गई थी. वो फीमेल फैन थी.

malaika 10ITG 1742201908401

उसके बैग में कैंची या ऐसा कुछ था. ये बहुत डरावना था. मुझे लगा कुछ तो गलत है. मैंने उस पल में बस शांत रहने की कोशिश की.

malaika 3ITG 1742201901386

ये सच में क्रेजी फैंन इंटरैक्शन था. मलाइका का ये खुलासा सैफ के घर में हुई सेंधमारी की कोशिश के बाद हुआ है.

malaika 1ITG 1742201885065

ऐसी घटनाओं के बाद सेलेब्स के घर की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े हो गए हैं. फैंस भी मलाइका के खुलासे से स्तब्ध हैं.

malaika 2ITG 1742201894387

वर्कफ्रंट पर मलाइका इन दिनों हिप हॉप इंडिया सीजन 2 में नजर आ रही हैं. उनके साथ रेमो डिसूजा भी शो का हिस्सा हैं.