अक्षय तृतीया पर बनने जा रहा है ये शुभ योग, इस मूहूर्त में करें पूजन और खरीदारी

इस साल अक्षय तृतीया 10 मई, शुक्रवार को मनाई जाएगी. अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों की अपनी उच्च राशि में होते हैं. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है. 

ज्योतिषियो की मानें तो, अक्षय तृतीया के दिन इस बार दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है, जिससे इस पवित्र दिन का महत्व और बढ़ जाएगा. 

इस बार अक्षय तृतीया पर धन योग, गजकेसरी योग, शुक्रादित्य योग, रवि योग, शश योग और सुकर्मा योग का निर्माण होगा, जो कि बेहद शुभ संयोग माना जा रहा है. 

दरअसल, अक्षय तृतीया के दिन शनि शश राजयोग का निर्माण करेंगे. मंगल और बुध की युति से मीन में धन योग का निर्माण होने जा रहा है. 

इसके अलावा बृहस्पति और चंद्रमा की वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे जिससे गजकेसरी योग का निर्माण होगा. 

वहीं, अक्षय तृतीया इस बार शुक्रवार के दिन पड़ रही है और शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का होता है जो कि काफी शुभ माना जा रहा है. 

तृतीया तिथि का प्रारंभ 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट से लेकर 11 मई को सुबह 2 बजकर 50 मिनट तक रहेगी. 

अक्षय तृतीया मुहूर्त

अक्षय तृतीया का पूजन मुहूर्त सुबह 5 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में आप सोना या चांदी की खरीदारी कर सकते हैं. 

अक्षय तृतीया पूजन मुहूर्त