debina 9

गुरमीत ने नए घर में रखा कदम, देबीना को दिया क्रेडिट, भावुक होकर बोले- मेरी गृहलक्ष्मी 

AT SVG latest 1

24 MAR 2025

Credit: Instagram

debina 4

टीवी के पावर कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी दिनोदिन तरक्की की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. कपल ने अब नया घर खरीदा है. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. 

गुरमीत-देबीना का नया घर

image

अपने नए घर की झलक दिखाते हुए गुरमीत ने बताया कि उनका सफर एक सूटकेस से शुरू हुआ था, लेकिन एक दूसरे के सहारे वो यहां तक पहुंच गए हैं.

गुरमीत ने नए घर का एक वीडियो शेयर किया जहां देबीना अपने रूम से पोज करती दिखीं. हालांकि उन्हें शिफ्ट करने में अभी वक्त है, क्योंकि घर के  कंस्ट्रक्शन का काम अभी जारी है. 

SaveClip.App_AQM7ShGnvrIoVVjIsKWHPy34jEVB2imqWZZIAJWLvo9SMqLCKMWnzs-TRPFKBf9be6Gh3CJteGlEibonAxUZLE9AXprqN5Dd9z6zPHA

SaveClip.App_AQM7ShGnvrIoVVjIsKWHPy34jEVB2imqWZZIAJWLvo9SMqLCKMWnzs-TRPFKBf9be6Gh3CJteGlEibonAxUZLE9AXprqN5Dd9z6zPHA

debina 5

इसी के साथ गुरमीत ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा और बताया कि ये सब उन्हें उनकी गृहलक्ष्मी देबीना की वजह से हासिल हुआ है. 

debina 17

गुरमीत ने लिखा- एक वक्त था जब हमारे पास सिर्फ एक सूटकेस था, उसमें हम दोनों के कपड़े थे, सपने थे, और एक दूसरे का सहारा था. 

debina 2

आज जब पीछे मुड़कर देखता हूं, तो दिल भर आता है. इस एक सूटकेस से लेकर यहां तक ​​का सफर सिर्फ एक वजह से मुमकिन हुआ, वो है मेरी गृहलक्ष्मी.

debina 8

गुरमीत आगे लिखते हैं- सच कहते हैं, अगर आपके साथ एक सही साथी हो, तो जिंदगी कितनी भी मुश्किल हो, आप आसमान तक पहुंच सकते हैं. 

Gurmeet Choudhary Debina Bonnerjee 3ITG 1735982736503

ये नया घर सिर्फ एक मकान नहीं, हमारे प्यार, मेहनत और आप सबकी दुआओं का सबसे खूबसूरत तोहफा है. दिल से शुक्रिया हर उस इंसान का जो इस सफर का हिस्सा रहा.

Gurmeet Choudhary Debina Bonnerjee 5ITG 1735982740253

गुरमीत के सपने पूरे होते देख सेलेब दोस्त से लेकर फैंस भी खूब खुश हो रहे हैं. कमेंट कर सभी उन्हें बधाई देते दिखे. वहीं दोस्त उनसे पार्टी की मांग कर रहे हैं.