साक्षी की वजह से धोनी ने लिया था रिटायरमेंट? थ्रोबैक वीडियो VIRAL

8 Apr 2024

Credit: BCCI/Social Media/Getty

महेंद्र सिंह धोनी का शुमार भारत के महानतम कप्तानों में होता है. धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीते.

धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि धोनी आईपीएल में अब भी खेल रहे हैं.

वैसे धोनी टेस्ट क्रिकेट को काफी पहले अलविदा कह चुके थे. धोनी ने 30 दिसंबर 2014 को टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहा था.

धोनी ने अपनी वाइफ साक्षी की सलाह पर ही टेस्ट से रिटायरमेंट लिया था. साक्षी ने धोनी को सलाह दी थी कि उन्हें एक फॉर्मेट से हट जाना चाहिए, ताकि वह नन्हे मेहमान के साथ समय बिता सकें.

धोनी ने जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, तब साक्षी प्रेग्नेंट थीं. साक्षी का एक थ्रो बैक वीडियो वायरल हो रहा है. 

इसमें साक्षी कहती हैं, 'जब धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, तो हमें हिंट मिला था कि वह इसे छोड़ने वाले हैं. मैंने उनसे यहां तक ​​कहा कि यदि आप बच्चा चाहते हैं, तो कम से कम एक फॉर्मेट से हट जाना चाहिए क्योंकि आपके पास समय नहीं है. आप अपने बच्चे का आनंद कैसे उठाएंगे?

साक्षी कहती हैं, "यहां तक कि जब जीवा हुई, तो अस्पताल में हर कोई कह रहा था कि आपके पति नहीं आ रहे. लेकिन मैंने कहा कि 'मैं ठीक हूं.' कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्रिकेट उनकी प्राथमिकता है और वह मेरी प्राथमिकता हैं. इसलिए जो भी उनकी प्राथमिकता है वही मेरी प्राथमिकता है."

धोनी आईपीएल 2024 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं. इस सीजन की शुरुआत से पहले धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी.