g12a291e2d 1741861726

फिटकरी से चमक उठेगा चेहरा

gnttv com logo

(Photo Credit: Pexels and Unsplash)

image

औषधीय गुणों से भरपूर फिटकरी हर घर में मिल जाएगी. हम आपको बता रहे हैं फिटकरी से कैसे चेहरे और स्किन को चमका सकते हैं.

image

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के कारण फिटकरी में न सिर्फ स्किन से जुड़ी दिक्कतों को दूर रखने में असरदार है बल्कि इससे स्किन की इरिटेशन दूर होती है.

g4b19e6345 1741861728

फिटकरी लगाने से स्किन पर नजर आने वाला एक्सेस ऑयल कम होता है, ओपन पोर्स कम होते हैं और स्किन को टाइटनिंग गुण मिलते हैं. 

ge22c192ec 1741861725

आप अपने चेहरे और त्वाचा पर फिटकरी का टोनर बनाकर लगा सकते हैं. यह स्किन के टेक्सतर को बेहतर करता है. 

gbe74b08a4 1741861726

टोनर बनाने के लिए फिटकरी के छोटे टुकड़े को पानी में भिगोकर रख दें. जब फिटकरी अच्छी तरह घुल जाए तो इस टोनर को चेहरे पर लगाएं.

gfe6797fa9 1741861687

फिटकरी से एक्ने की परेशानी दूर हो सकती है. इसके लिए फिटकरी को पीस कर पाउडर बना लें. फिर इसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को एक्ने स्पॉट्स पर लगाएं.

gbf4f743e7 1741861686

आप फिटकरी के पेस्ट को 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद पानी से धो लें. एक्ने की इंफ्लेमेशम कम होने लगेगी.

g0510a3bc5 1741861685

आप चेहरे को दमकाने के लिए फिटकरी का फेस मास्क बनाकर लगा सकते हैं. फिटकरी, शहद और दही को मिलाकर फेस मास्क बनाएं.

g168385fb9 1741861685

आप स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए फिटकरी का स्क्रब बनाकर लगा सकते हैं. स्क्रब बनाने के लिए फिटकरी के पाउडर में चीनी मिलाकर पेस्ट बनाएं.