WhatsApp Image 2025 06 20 at 155131ITG 1750415084951

1 मिनट का मौन और काली पट्टी... लीड्स में इंग्लैंड-भारत के ख‍िलाड़‍ियों ने क्यों किया ऐसा? 

AT SVG latest 1

20 JUN 2025

Stokes black arm bandITG 1750415083270

भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन काली पट्टी (ब्लैक आर्मबैंड) पहनकर उतरे हैं. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI

360a536dbd 1750416132

वहीं टीम इंड‍िया और इंग्लैंड के ख‍िलाड़‍ियों ने मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन भी रखा. 

VIDEO 

A perfectly observed minutes silenceThis morning ITG-1750415087775

A perfectly observed minutes silenceThis morning ITG-1750415087775

BCCI india Black arm Band 111ITG 1750415419228

वहीं BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इसकी वजह भी एक पोस्ट कर बताई. 

team india Black arm Band 111 ITG 1750415081278

BCCI ने अपने पोस्ट में लिखा- भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों ने लीड्स के हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन की शुरुआत से पहले अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा. 

caf6e63c5e 1750416155

पोस्ट में BCCI ने आगे लिखा- दोनों टीमों ने इस दुखद घटना से प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए काली पट्टी (Black Armband) पहनी है. 

Boeing Air India Plane Crash 1ITG 1749728197778

ध्यान रहे गुरुवार (12 जून) को हुए एयर इंडिया हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई थी. 

ahemdabad plane crash 2ITG 1749721387092

एयर इंड‍िया की यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद क्रैश हो गई थी.