20 JUN 2025
भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन काली पट्टी (ब्लैक आर्मबैंड) पहनकर उतरे हैं.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI
वहीं टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन भी रखा.
VIDEO
A perfectly observed minutes silenceThis morning ITG-1750415087775
A perfectly observed minutes silenceThis morning ITG-1750415087775
वहीं BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इसकी वजह भी एक पोस्ट कर बताई.
BCCI ने अपने पोस्ट में लिखा- भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों ने लीड्स के हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन की शुरुआत से पहले अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा.
पोस्ट में BCCI ने आगे लिखा- दोनों टीमों ने इस दुखद घटना से प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए काली पट्टी (Black Armband) पहनी है.
ध्यान रहे गुरुवार (12 जून) को हुए एयर इंडिया हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई थी.
एयर इंडिया की यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद क्रैश हो गई थी.