kaviyam2ITG 1746422116945

काव्या की टीम में इस ऑलराउंडर की एंट्री... रणजी में रच चुका इतिहास

AT SVG latest 1

5 May 2025

Credit: PTI/BCCI/Getty images

Srh playersITG 1743155988942

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

srh vs kkrITG 1743695677112

सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं और उसका प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल है.

travis head and abhishekITG 1746422428292

अब आईपीएल के बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में एक फेरबदल किया है.

harsh dubey7ITG 1740745176773

ऑलराउंडर हर्ष दुबे सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए हैं. हर्ष दुबे ने स्मरण रविचंद्रन की जगह ली है.

adam zampa ipl 2025ITG 1746422658015

बता दें कि स्मरण रविचंद्रन को इंजर्ड एडम जाम्पा की जगह टीम में एंट्री मिली थी, लेकिन स्मरण भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

harsh dubey1ITG 1746421999489

हर्ष दुबे घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं. दुबे ने 16 टी20, 20 लिस्ट-ए और 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.

harsh dubey1ITG 1740745034869

इस दौरान हर्ष दुबे ने 127 विकेट चटकाने के अलावा 941 रन बनाए हैं. दुबे 30 लाख रुपये में SRH में शामिल हुए हैं.

harsh dubey3ITG 1740745025072

बता दें कि हर्ष दुबे रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 

harsh dubey2ITG 1740745029891

हर्ष ने पिछले रणजी सीजन में 10 मैच खेलकर 69 विकेट चटकाए और विदर्भ को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.

kaviyamITG 1746422119224

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की CEO काव्या मारन हैं. काव्या सनराइजर्स हैदराबाद का कई मौकों पर सपोर्ट करने जाती हैं.