DM ने बताई अपनी 'कोटा स्टोरी', फेल होने के बाद ऐसे बदली किस्मत

14 Feb 2024

कोटा के कलेक्टर आईएएस अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी कोचिंग विद्यार्थियों को मोटिवेट करने के लिए कई कदम उठाते हैं.

कोटा में पढ़ने आए छात्र कॉम्पिटिशन और चुनौतियां देखकर घबरा जाते हैं और असफल होने पर खुदको कम आंकने लगते हैं.

इसलिए कोटा के कलेक्टर ने छात्रों को अपना किस्सा बताया. उन्होंने कहा कि मैं खुद तैयारी करने के लिए कोटा आया था लेकिन में सफल नहीं हो पाया.

पहले प्रयास में सफल नहीं हुए, निराशा तो हुई लेकिन वापस अपने घर जाकर फिर से तैयारी की दूसरे प्रयास में अच्छी रैंक से पास हुए सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस किया और अस्पताल में नौकरी भी की.

उन्होंने कहा कि असफलता से निराशा होती है, लेकिन मैं मानता हूं कि असफलता ही सफलता की कुंजी भी है. इसे भी नहीं भूलना चाहिए.  

उन्होंने कहा कि उनके पास हमेशा प्लान B रहता था, उसी तरह से आपको भी अपने पास प्लान B के तहत काम करना चाहिए.

डीएम ने कहा कि जिसका जो काम है, वह वही कर सकता है. जिस तरह से मछली को उड़ाने के लिए नहीं कहा जा सकता.