Holi: रात भर बारूद के धमाकों से गूंजा उदयपुर का यह गांव, खास है वजह

5 jan 2023

बीतें 26 मार्च को उदयपुर जिले में एक के बाद एक कई तोप आग उगल रही थी और धड़ाधड़ बंदूकें चल रही थीं. 

Credit: सतीश शर्मा

उदयपुर के गांव मेनार में यह दृश्य किसी युद्ध से कम नहीं था.

Credit: सतीश शर्मा

जहां देर रात तक तोपों और बंदूकों ने जमकर आग उगली. 

Credit: सतीश शर्मा

इसे देखने के लिए दुबई, सिंगापुर, लंदन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में रहने वाले इस गांव के युवा भी मौके पर पहुंचे. 

Credit: सतीश शर्मा

दरअसल, यह मौका था शौर्य पर्व जमरा बीज का, जो बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. 

Credit: सतीश शर्मा

इसका इतिहास 450 साल पुराना है. जहां होली के बाद तीसरे दिन बारूद से होली खेली जाती है. 

Credit: सतीश शर्मा

गांव में होली के तीसरे दिन 'जमरा बीज' पर बारूद की होली खेलते हैं.

Credit: सतीश शर्मा

हवाई फायर, गुलाल बरसने के साथ ढोल बजते रहे और पुरुष आतिशबाजी करते हुए थम्ब चौक की ओर पहुंचे. 

Credit: सतीश शर्मा