image

ये खास नुस्खा बालों को कर देगा घना

gnttv com logo

(Photos Credit: Getty)

image

आज के समय में बालों को झड़ना एक बड़ी समस्या बन गई है. बालों की वजह से लोग परेशान रहते हैं.

image

हर कोई चाहता है कि उसके सिर पर घने बाल हों. बाल के गिरने की वजह से लोग तनाव में भी चले जाते हैं.

image

सिर पर बालों को बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. बालू उगाने का दावा करने वालों के पास भीड़ देखी जाती है.

बाल को फटाफट बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं. बालों के लिए मार्केट में कई सारी चीजें आ गई हैं.

बालों को जल्दी बढ़ाने के लिए कोरियन स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए. आइए इसके बारे में जानते हैं.

1. बालों को बढ़ाने के लिए कोरियन नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये नुस्खा बालों के लिए काफी असरदार माना जाता है.

2. इस नुस्खे को तैयार करने के लिए ग्रीन टी और चावल की जरूरत होगी. सबसे पहले ग्रीन टी को उबालकर अलग रख लें.

3. ग्रीन टी के साथ में चावल का पानी भी रख लें. इन दोनों चीजों को साथ में मिलाएं और एक शीशी में रख लें.

4. बस कुछ ही मिनट में आपके बालों के लिए कोरियन स्प्रे तैयार हो गया. इसे रोज बालों पर लगाएं.

5. इस नुस्खे से बालों पर काफी अच्छा असर पड़ेगा. कुछ ही दिनों में इसका असर बालों पर देखने को मिलने लगेगा.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.