esha deol on daughters upbringing

टूटी 11 साल की शादी, 2 बेटियों की अकेले परवरिश कर रहीं ईशा? बोलीं- बाहर नहीं जाती 

AT SVG latest 1

8 MAY 2025

Credit: Instagram

image

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लाडली ईशा देओल शादी के 11 साल बाद पति भरत तख्तानी से अलग हो गईं. कपल आपसी सहमति से बेटियों की परवरिश कर रहा है. 

दो बेटियों की मां हैं ईशा 

esha deol 3ITG 1742446916627

मामाराजी से बातचीत में ईशा ने सिंगल मदर होने पर बात की और बताया कि एक्स-हसबैंड भरत आज भी बेटियों की परवरिश में उनकी मदद करते हैं. वो सिंगल पैरेंट नहीं हैं. 

esha deol 2ITG 1742446914656

ईशा जब से पूछा गया कि सिंगल मदर होना ज्यादा मुश्किल है या राहत भरा है? तो उन्होंने कहा कि वो नहीं मानतीं कि वो सिंगल मदर हैं. 

esha deol 8ITG 1742446925803

ईशा ने कहा- मैं खुद को सिंगल मदर नहीं मानती क्योंकि मैं वैसा बर्ताव नहीं करती और ना ही किसी को मेरे साथ वैसा बर्ताव करने देती हूं. 

esha deol 1ITG 1742446912971

जिंदगी में कभी-कभी कुछ चीजों की वजह से रोल बदल जाते हैं. और जब दो लोगों के बीच का रिश्ता पहले जैसा नहीं रह पाता. तब खासकर जब बच्चे हों.

esha deol 5ITG 1742446920655

तो दोनों को मिलकर एक नया तरीका निकालना होता है ताकि बच्चों की परवरिश अच्छे से हो सके. उन्होंने आगे कहा कि इसी सोच के साथ मैं और भरत अपने बच्चों के लिए साथ मिलकर जिम्मेदारी निभाते हैं.

esha deol 4ITG 1742446918651

ईशा ने मां की फीलिंग्स के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर समय का सही मैनेजमेंट न हो, तो पूरा शेड्यूल बिगड़ जाता है, जिससे मन में गिल्ट होता है और बहुत सी चीजों में गड़बड़ी हो जाती है.

esha deol 5ITG 1742128079636

ईशा ने समझाते हुए कहा कि अगर किसी दिन मुझे 10 से 12 घंटे की शूटिंग करनी होती है, तो मैं कोशिश करती हूं कि अपनी बेटियों के साथ कम से कम 4 घंटे पूरा ध्यान देकर बिताऊं.