UPSC टॉपर इशिता किशोर ने एग्जाम की ऐसे की थी तैयारी

2 may 2024

इशिता किशोर ने साल 2022 की यूपीएससी सीएसई की परीक्षा को टॉप किया था.

Credit: इशिता किशोर/इंस्टा

इशिता यूपी के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से की हैं.

Credit: इशिता किशोर/इंस्टा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रेजुएशन के बाद अगले दो सालों तक उन्होंने अर्नेस्ट एंड यंग कंपनी में नौकरी की है.

Credit: इशिता किशोर/इंस्टा

इस बीच उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी का जब मन बनाया तब उन्होंने नौकरी छोड़ दी.

Credit: इशिता किशोर/इंस्टा

इसके बाद वे घर पर रहकर यूपीएससी की तैयारी करने लगीं.

Credit: इशिता किशोर/इंस्टा

सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए इशिता ने ऑप्शनल में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को सब्जेक्ट बनाया था.

Credit: इशिता किशोर/इंस्टा

इशिता को पहले दो प्रयासों में उन्हें असफलता हाथ लगी थी.

Credit: इशिता किशोर/इंस्टा

हालांकि उन्होंने हौसला नहीं हारा. बता दें कि इशिता तैयारी के दौरान रोजाना 8 से 9 घंटे तक पढ़ाई करती थीं.

Credit: इशिता किशोर/इंस्टा

इशिता फिक्स रुटीन के साथ स्टडी करती थीं. इसी का परिणाम है कि वह लाखों अभ्यार्थियों के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं.

Credit: इशिता किशोर/इंस्टा