गर्मियों में घर को नेचुरली रखें ठंडा, फॉलो करें ये टिप्स 

Photo Credits: Unsplash/IndiaMart

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोग अपने घरों में एसी लगवाने लगते हैं या पुराने एसी की सर्विस कराते हैं. 

लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स जिन्हें अपनाकर आप बहुत हद तक नेचुरली घर को ठंडा रख सकते हैं जिससे एसी कम से कम चलाना पड़े. 

सबसे पहले तो अपने घर में खिड़की या दरवाजों से गर्मी और धूप को अंदर न आने दें. इसके लिए खिड़कियों पर ब्लाइंड्स लगाकर रखें और ब्रीदेबल फैब्रिक जासे कॉटन, जूट या बांस के परदे लगाएं. गर्मी में हल्के रंगों के परदे लगाने चाहिए. 

खिड़कियों पर आप खसखस घास या वेटिवर ग्रास से बने परदे भी लगा सकते हैं. इन पर दिन में दो-तीन बार पानी से स्प्रे करते रहें जिससे बाहर की गर्म हवा ठंडी होकर अंदर आएगा और घर ठंडा होगा. 

अपने घर के अंदर डार्क नहीं बल्कि हल्के रंग का पेंट कराएं. हल्के रंग लाइट को रिफलेक्ट करते हैं और इससे घर ठंडा रहता है. 

अपने घर की खिड़कियों को इस तरह खोलकर रखें कि क्रॉस वेंटिलेशन होता रहे. सुबह 5 बजे से 8 बजे तक और रात को 8 बजे से 10 बजे तक, आप खिड़की खोल सकते हैं. इस समय हवा अच्छी होती है. 

घर में पेड़-पौधे लगाएं क्योंकि पेड़ लगाने से घर का तापमान बाहर के तापमान से कम रहता है और साथ ही, वातावरण में नमी बनी रहती है. 

अपने घर की छत पर आप एंटी-हीट पेंट की कोटिंग भी लगवा सकते हैं जिससे घर गर्म नहीं होगा. 

घर के कमरों में दिनभर लाइट न चलाकर रखें बल्कि जितना हो सके लाइट बंद रखें.