Flying Bike CVRITG 1750217126832

न पेट्रोल की चिंता... न जाम का झंझट! आ गई हवा में उड़ने वाली Flying Bike, कीमत है इतनी

AT SVG latest 1

18 June 2025

BY: Ashwin Satyadev

wqITG 1750218049834

हवा में उड़ने वाली कारों की चर्चा लंबे समय से हो रही है, लेकिन अब हवा में उड़ने वाली बाइक बाजार में आ गई है.

आ गई हवा में उड़ने वाली बाइक

Credit: Kuickwheel

skyriderITG 1750217384784

चीनी टेक कंपनी कुइकव्हील (Kuickwheel) ने आधिकारिक तौर पर अपनी पहली फ्लाइंग बाइक Skyrider X6 को शोकेस किया है.

चीनी कंपनी का कमाल

Credit: Kuickwheel

weITG 1750217305089

हवा में उड़ने वाली इस तीन पहियों वाली बाइक को रिक्टर द्वारा डिज़ाइन और डेवलप किया गया है. चीन के ऑनलाइन मार्केटप्लेस में इस प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है.

3 पहियों वाली बाइक

Credit: Kuickwheel

आकर्षक लुक और पावरफुल बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक फ्लाइंग बाइक की कीमत 4,98,800 युआन (लगभग 59.87 लाख रुपये) है.

कीमत है इतनी

Credit: Kuickwheel

स्काईराइडर X6 में डुअल मोड कॉन्फ़िगरेशन दिया गया है. जो ज़मीन पर चलने के साथ-साथ हवा में भी उड़ सकता है.

डुअल मोड कॉन्फ़िगरेशन

Credit: Kuickwheel

ज़मीन पर ये इलेक्ट्रिक बाइक 70 किमी/घंटा की अधिकतम गति से दौड़ सकती है. सिंगल चार्ज में ये बाइक 200 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है.

जमीन पर कैसा है परफॉर्मेंस

Credit: Kuickwheel

वहीं फ्लाइंग मोड के लिए इसमें 6-एक्सिस, 6 रोटर दिए गए हैं. हवा में इसकी टॉप-स्पीड 72 किमी/घंटा होगी और ये अधिकतम 20 मिनट तक उड़ सकती है.

फ्लाइंग मोड में परफॉर्मेंस

Credit: Kuickwheel

बाइक के वजन कम करने के लिए बॉडी को कार्बन फाइबर कंपोजिट और एविएशन-ग्रेड एल्यूमीनियम मेटल से बनाया गया है.

कार्बन फाइबर बॉडी

Credit: Kuickwheel

fgITG 1750217523755

फ्लाइंग मोड के लिए इसमें जॉयस्टिक दिया गया है जिसकी मदद से यूजर्स बाइक को ऑपरेट कर सकते हैं.

फ्लाइंग मोड में जॉयस्टिक

Credit: Kuickwheel

सेफ़्टी के तौर इस बाइक में एक बैलेस्टिक पैराशूट दिया गया है. जिससे हवा में किसी भी आपात स्थिति में ये बाइक को चालक सहित सुरक्षित लैंड कराता है.

पैराशूट से सेफ्टी

Credit: Kuickwheel

उड़ान भरने के लिए Skyrider X6 में ऑटोमेटेड टेकऑफ़, लैंडिंग, रूट प्लानिंग और क्रूज़िंग सिस्टम दिया गया है. 

Skyrider X6

Credit: Kuickwheel

कंपनी का कहना है कि, ये इलेक्ट्रिक फ्लाइंग मोटरसाइकिल कम दूरी की यात्रा और आपातकालीन स्थितियों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगी.

इमरजेंसी के लिए बेस्ट

Credit: Kuickwheel