पतली और लंबी दिखने के लिए ऐसे स्टाइल करें साड़ी

18 April 2024

हर महिला की अलग बॉडी शेप होती है. ऐसे में स्टाइलिश दिखने के लिए कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए.

Credit: पलक तिवारी/इंस्टा

अक्सर प्लस साइज महिलाओं को ऐसा लगता है कि वह साड़ी पहनेंगी तो मोटी या छोटी दिखेंगी.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

ऐसे में वह साड़ी की जगह सूट सलवार या कुछ और ऑप्शन की तलाश करती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

आज हम साड़ी पहनने के तरीके के बारे में बात करेंगे, जिसमें कोई भी महिला पतली और लंबी नजर आएगी.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

आप साड़ी को इस तरह से कैरी कर सकती हैं. इस लुक में आप लंबी नजर आएंगी ऐस में हल्का बढ़ा हुआ वजन पता नहीं चलेगा.

Credit: दिशा पाटनी/इंस्टा

वहीं इसके अलावा आप इस तरह के  ब्लाउज के साथ भी एक्सपेरिमेंट करके पतली और लंबी नजर आ सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

साड़ी को ड्रेप करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन अगर आप लंबी और पतली दिखना चाहती हैं तो प्लीटेड स्टाइल में साड़ी को ड्रेप करें.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके अलावा अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो पल्ले को थोड़ा लंबा रखें. इसके लिए आप हैवी वर्क वाले बॉर्डर की साड़ी को चुनें.

Credit: दिशा पाटनी/इंस्टा

इन सबके अलावा भी अगर आप अपने हाइट को लेकर कंफर्टेबल नहीं महसूस कर रहीं तो हील का सहारा ले सकती हैं.

Credit: दिशा पाटनी/इंस्टा

इसके साथ ही कुछ इस तरह का हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं.

Credit: दिशा पाटनी/इंस्टा